विज्ञापन

Rajasthan Dog Attack: अलवर में कुत्तों के झुंड ने 8 साल के मासूम को नोचा, 50 से ज्यादा घाव, पूरा शरीर पट्टियों में लिपटा

Alwar Street Dog Attack: करीब दो मिनट तक कुत्तों का यह झुंड मासूम को नोचता रहा. बच्चे की चीख सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और बच्चे को बचाकर उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया.

Rajasthan Dog Attack: अलवर में कुत्तों के झुंड ने 8 साल के मासूम को नोचा, 50 से ज्यादा घाव, पूरा शरीर पट्टियों में लिपटा
अलवर में आवारा कुत्तों का आतंक, 8 साल के बच्चे पर हमला, 50 से ज्यादा घाव

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले में आवारा कुत्तों का आतंक एक बार फिर सामने आया है. सोमवार की शाम बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र के बहाला टोल के पास सांखला गांव में कुत्तों के झुंड ने एक 8 साल के मासूम बच्चे पर जानलेवा हमला कर दिया. इस खौफनाक घटना ने पूरे इलाके को दहशत में ला दिया है. बच्चे के शरीर पर 50 से ज्यादा गहरे जख्म हैं, और उसकी हालत इतनी नाजुक है कि उसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए. फिलहाल, बच्चा अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती है और उसके पूरे शरीर पर पट्टियां लिपटी हुई हैं.

खेलने जा रहा था योगेश

सांखला गांव के रहने वाले देवेंद्र का 8 वर्षीय बेटा योगेश, शाम करीब 4 बजे अपने दोस्त के घर खेलने के लिए घर से निकला था. अभी वह अपने घर से बमुश्किल 100 मीटर ही दूर गया था कि अचानक 5-6 खूंखार कुत्तों ने उसे घेर लिया. मासूम कुछ समझ पाता, उससे पहले ही कुत्तों ने उसे जमीन पर गिरा दिया और उसे नोचना शुरू कर दिया. यह मंजर इतना भयानक था कि बच्चे के हाथ, पैर, पीठ और चेहरे पर जगह-जगह गहरे घाव हो गए. करीब दो मिनट तक कुत्तों का यह झुंड मासूम को नोचता रहा. बच्चे की चीख सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े. लाठियां लेकर पहुंचे गांव के लोगों ने बड़ी मुश्किल से कुत्तों को भगाया और लहूलुहान बच्चे को बचाया.

माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल

घटना के वक्त बच्चे के पिता देवेंद्र घर पर ही थे, जबकि मां ज्योति फैक्ट्री में मजदूरी करने गई थीं. बेटे की चीख सुनकर पहुंचे पिता और ग्रामीणों ने उसे तुरंत अलवर के जिला अस्पताल पहुंचाया. जब मां काम से लौटीं और बेटे की हालत देखी तो उनके होश उड़ गए. वह अपने बच्चे को खून से लथपथ देखकर सदमे में आ गईं. योगेश का पूरा शरीर पट्टियों से लिपटा हुआ है. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है और वे अस्पताल में अपने बेटे की सलामती के लिए दुआएं मांग रहे हैं. इस घटना के बाद से ग्रामीणों में आवारा कुत्तों को लेकर गहरा डर बैठ गया है. बच्चों को बाहर खेलने भेजने से भी लोग घबराने लगे हैं. ग्रामीण प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या पर तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि ऐसी दिल दहला देने वाली घटना दोबारा न हो.

ये भी पढ़ें:- गंगानगर की 'मणिका' ने किया राजस्थान का नाम रोशन, बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close