
राजस्थान की कोचिंग सिटी कोटा से गुजरने वाली 4 ट्रेनों के आवागमन में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है. आज 10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक इन दोनों ट्रेनों का स्टॉप कोटा से हटा दिया गया है. यह अस्थायी व्यवस्था है और तकनीकी कार्य की वजह से यह बदलाव किया गया है.
इन 4 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित
उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से जानकारी दी गई है कि भोपाल-जोधपुर और जबलपुर-अजमेर ( ट्रेनों का मार्ग 10 सितंबर से बदल दिया गया है. इसी तरह से जोधपुर-अजमेर और अजमेर-जबलपुर ट्रेन का भी मार्ग बदला गया है. ये चारों ट्रेन अब 4 अक्टूबर तक कोटा नहीं रुकेंगी.
जोधपुर-भोपाल ट्रेन आज से 25 दिन कोटा नहीं जाएगी pic.twitter.com/H27mnzlPWU
— North Western Railway (@NWRailways) September 10, 2025
कोटा के पास सोगरिया स्टेशन पर व्यवस्था
रेलवे ने अस्थायी तौर पर कोटा की जगह इन ट्रेनों के सोगरिया स्टेशन पर रुकने की व्यवस्था की है. अब 4 अक्टूबर तक यह सभी 4 ट्रेन सोगरिया स्टेशन पर ठहरेंगी.
भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 14814) 10 सितंबर से 4 अक्टूबर तक सोगरिया स्टेशन पर रात 2.10 पर रुकेगी. ट्रेन का स्टॉप 10 मिनट का होगा. वहीं जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 14813) सोगरिया स्टेशन पर रात 11.30 बजे आएगी और दस मिनट बाद रवाना होगी.
जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12181) सोगरिया स्टेशन पर सुबह 6:35 बजे आएगी और 10 मिनट ठहरेगी. वहीं अजमेर-जबलपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 12182) रात 9:50 पर आएगी और 10 मिनट बाद रवाना होगी.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार कोटा स्टेशन के पुनर्विकास का काम चल रहा है जो लगभग एक महीने चलेगा. इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर निर्माण कार्य चल रहा है जिसकी वजह से ट्रेनों का मार्ग बदला गया है. काम पूरा होने के बाद यात्रियों को स्टेशन पर और बेहतर तथा आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी.
ये भी पढ़ें-: Kota News: सरकारी स्कूल के निरीक्षण में शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल, क्लासरूम में झाड़ू लगाते दिखे बच्चे