विज्ञापन
Story ProgressBack

जनवरी से इन पेंशन लाभार्थियों को नहीं मिलेगी पेंशन, जल्दी निपटाएं यह जरुरी काम

एक लाख 89 हजार 293 पेंशनरों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर संकट के बादल छाने की आशंका जताई जा रही है. इन पेंशनरों द्वारा अभी तक वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं कराए जाने से 1 जनवरी के बाद इनको पेंशन का भुगतान नहीं हो पाएगा.

Read Time: 3 min
जनवरी से इन पेंशन लाभार्थियों को नहीं मिलेगी पेंशन, जल्दी निपटाएं यह जरुरी काम
प्रतीकात्मक चित्र

बांसवाड़ा जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन प्राप्त कर रहे एक लाख 89 हजार 293 पेंशनरों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर संकट के बादल छाने की आशंका जताई जा रही है. इन पेंशनरों द्वारा अभी तक वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं कराए जाने से 1 जनवरी के बाद इनको पेंशन का भुगतान नहीं हो पाएगा. आकड़ों के मुताबिक अभी तक मात्र 29.62 प्रतिशत पेंशनरों का ही सत्यापन हुआ है.

जिले में कुल 2 लाख 68 हजार 954 लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं.  इसमें से 79 हजार 661 पेंशनरों ने वार्षिक भौतिक सत्यापन कर लिया है,  शेष 1 लाख 89 हजार 293 पेंशनरों को 31 दिसंबर तक सत्यापन करना अनिवार्य है. 31 दिसंबर तक सत्यापन नहीं करवाने पर संबंधित पेंशनरों की पेंशन जनवरी 2024 से मिलना बंद हो जाएगी.

 बांसवाड़ा जिले में आनंदपुरी ब्लॉक में 12848, अरथूना ब्लॉक में 10628 बागीदौरा क्षेत्र में 16254,  बांसवाड़ा क्षेत्र में 14928 पेंशनरों ने अभी तक भौतिक सत्यापन नहीं कराया है. इसी तरह छोटी सरवन में 11686, गढ़ी क्षेत्र में 20819 , गांगडतलाई क्षेत्र में 12963 सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारी लोगों ने अभी तक वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं कराया है.

वही घाटोल क्षेत्र में सबसे अधिक 28664,  कुशलगढ़ क्षेत्र में 19609 , सज्जनगढ़ क्षेत्र में 22685,  तलवाड़ा क्षेत्र में 11935,  बांसवाड़ा शहरी क्षेत्र में 5409, कुशलगढ़ शहरी क्षेत्र में 603 और परतापुर क्षेत्र में सबसे कम 265 लोगों ने अभी तक वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं कराया है.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक हिमांगी निनामा बताया कि कोई भी पेंशनर धारी पास के ई मित्र पर जाकर अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन कर सकता है. यदि 31 दिसंबर से पहले भौतिक सत्यापन नहीं हुआ तो सरकार द्वारा उसकी पेंशन को रोक दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- राजस्थान : मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, जानें पूरी डिटेल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close