Constable Murder Case: सिरोही जिले में दो पक्षों के बीच झड़प के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या के मामले में अब तक 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कांस्टेबल की हत्या के मामले के मुख्य आरोपी की पहचान के बाद संभवत यह गिरफ्तारी की गई है. आरोपियों ने कथित रूप से बीच-बचाव करने पर चाकू घोंपकर कांस्टेबल निरंजन सिंह की हत्या कर दी थी.
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को सिरोही के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के लौटाना गांव में महाशिवरात्रि के पर्व पर मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा था. इस दौरान दो पक्षों में झगड़ा हो गया और कांस्टेबल निरंजन सिंह ने बीच-बचाव कराने की कोशिश की तो कुछ व्यक्तियों ने कथित रूप से चाकू घोंपकर उनकी हत्या कर दी.
गौरतलब है 3 साल से स्वरूपगंज में तैनात नागौर जिले के गोटन के रहने वाले मृतक पुलिस कांस्टेबल निरंजन सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने 7-8 व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था..पुलिस अधीक्षक के अनुसार, प्रवीण गरासिया नामक शख्स की पहचान मुख्य आरोपी के तौर पर हुई है.