
धौलपुर जिले की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के खेरागढ़ थाना इलाके में सैंया सड़क मार्ग पर बीती रात भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर आगरा सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया. बुधवार को शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. घटना से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है.
सैया-खेरागढ़ मार्ग पर भाकर गांव मोड के नजदीक अज्ञात वाहन ने तीनों बाइक सवार युवकों को चपेट में ले लिया. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि तीनों दोस्तों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना से हड़कंप मच गया.
सड़क मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने रुककर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पहचान कर घटना से परिजनों को अवगत कराया. तीनों युवकों की मौत की खबर से परिजनों में हाहाकार मच गया. खेरागढ़ थाना पुलिस ने तीनों लाश को आगरा सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया.
बुधवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करा कर शव सुपुर्द कर दिए हैं. खेरागढ़ थाना पुलिस फरार अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है. पुलिस द्वारा आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जान शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Road Accident: ओवरटेक के दौरान स्कोडा और अर्टिगा कार में हुई भीषण टक्कर, दो यात्रियों की मौत, 12 घायल