Tiger Attack in Dausa: दौसा के बांदीकुई में टाइगर की दहशत बरकरार है. बीते दिन सरिस्का से यहां बाघ आ गया था. काफी मशक्कत के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन सफल नहीं हुआ. करीब 8 घंटे तक ऑपरेशन चलने के बाद रेस्क्यू टीम ने किया प्रयास नहीं मिल सकी सफलता जबकि अंधेरे के चलते रोक दिया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) के लिए रणथंभौर, सरिस्का, जयपुर सहित दौसा वन विभाग की टीम ने सरकारी स्कूल में डेरा डाल दिया है. आज सुबह फिर से टाइगर-2402 का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा.
नए साल के जश्न में डूबा था गांव, टाइगर के आने से मची अफरातफरी; लोगों पर किया हमला
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) January 1, 2025
पूरी खबर : https://t.co/0etzqr7HBC#TigerAttack | #Rajasthan pic.twitter.com/RVAKdSeqmF
जिला कलेक्टर देवेन्द्र कुमार यादव खुद इस ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. दरअसल, बीते दिन 1 जनवरी को घटना सुबह करीब 9 बजे यह टाइगर बांदीकुई के बैजुपाडा इलाके (महुंखेडा) में आ पहुंचा. उसके बाद गांव में अफरातफरी मच गई थी. महुंखेडा गांव में टाइगर के हमले में 3 लोग घायल हो गए. इनमें एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल होने के चलते जयपुर रैफर कर दिया गया था.
सरिस्का का टाइगर हो गया था लापता
वहीं, इस मामले में डीएफओ अजीत ऊंचौई का कहना था कि सरिस्का अभयारण से एक टाइगर लापता है. यह वही टाइगर हो सकता है. वन विभाग की टीम ने पूरे दिन रेस्क्यू करने का प्रयास किया, लेकिन कोशिश नाकाम रही. कड़ाके की ठंड में अधिकारी और रेस्क्यू टीम रातभर गांव में ही रही. इस दौरान फैसला लिया गया कि गुरूवार की सुबह सूरज की पहली किरण के साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः कोटा को आबाद करने के लिए सांसद-कलेक्टर कर रहे हैं अपील, जानें कोचिंग इंडस्ट्री का नया पैटर्न