विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 30, 2023

राजस्थान में बाघ के बच्चे का नामकरण पैरालंपिक पदक विजेता अवनी लेखरा के नाम पर

बाघ संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है.

Read Time: 3 min
राजस्थान में बाघ के बच्चे का नामकरण पैरालंपिक पदक विजेता अवनी लेखरा के नाम पर
बाघ शावक का नामकरण पैरालंपिक पदक विजेता अवनी के नाम पर
जयपुर:

रणथंभौर में बाघ के एक शावक का नामकरण पैरालंपिक पदक विजेता अवनी लेखरा के नाम पर किया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस को और ऐतिहासिक बनाने के लिए रणथंभौर की बाघिन टी-111 के दो वर्ष के हो चुके तीन शावकों (दो बाघ एवं एक बाघिन) का नामकरण ‘चिंरजीवी' ‘चिरायु' एवं ‘अवनी' किया गया है. "

सीएम गहलोत ने कहा, "2010 में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा पूनिया के नाम पर बाघिन टी-17 का नामकरण कृष्णा किया गया था. इसी तरह अब पैरालंपिक पदक विजेता अवनी लेखरा के नाम पर शावक का नाम अवनी होगा."

गहलोत ने कहा, "जब देश में बाघ विलुप्ति के कगार पर पहुंच गए थे, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने अप्रैल, 1973 में 'प्रोजेक्ट टाइगर' की शुरुआत की, जिससे देश में बाघों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. पिछले एक माह में राजस्थान के रणथंभौर में छह शावकों ने जन्म लिया है. राजस्थान सरकार राज्य के वनों और वन्यजीवों को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है."

बाघ संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें :- 

  • मणिपुर हिंसा में 'चीन' का हाथ...? पूर्व सेना प्रमुख नरवणे बोले- विद्रोहियों को मिल रही बाहरी मदद
  • जातीय संघर्ष के बीच म्यांमार से आए अवैध अप्रवासियों पर मणिपुर सरकार का बड़ा एक्शन
  • (इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
    Our Offerings: NDTV
    • मध्य प्रदेश
    • राजस्थान
    • इंडिया
    • मराठी
    • 24X7
    Choose Your Destination
    Close