Tina Dabi Support SDM: बाड़मेर में RAS अधिकारियों ने एसडीएम को थप्पड़ मारने के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान टीना डाबी ने कहा कि हम भी आपके साथ खड़े हैं. हमने भी ऊपर ज्ञापन दिया है. ऑन ड्यूटी अधिकारी को मारना गलत है. राजस्थान में 927 RAS अधिकारी पेन डाउन हड़ताल पर चले गए. उनके साथ 10 हजार पटवारी, 13 हजार रेवेन्यू कर्मचारी, 600 तहसीलदार, 15 हजार ग्राम सेवक संघ सहित करीब 40 हजार कर्मचारियों ने कामकाज ठप कर दिया.
पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में लिया
नरेश मीणा (Naresh Meena) को गुरुवार दोपहर पुलिस ने हिरासत में ले लिया. राजस्थान पुलिस के ADG विजय बंसल भारी पुलिसबल के साथ करीब 12 बजे समरावता गांव पहुंचे. उन्होंने पहले नरेश मीणा को सरेंडर करने के लिए कहा. मगर, उनके समर्थक पुलिस का विरोध करने लगे, जिसके चलते पुलिस को आंसू गैंस के गोले छोड़ने पड़े. मामला बिगड़ने से पहले पुलिस ने नरेश मीणा को एक बख्तरबंद गाड़ी में बैठाया और तुरंत गांव से निकल गई.
हिरासत से पहले नरेश मीणा ने जारी किया था वीडियाे
नरेश मीणा ने पुलिस हिरासत में जाने से करीब 20 मिनट पहले एक वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा, "मैं समरावता गांव के अंदर बैठा हूं. पुलिस ने इस गांव को चारो तरफ से घेरकर नाकाबंदी कर रखी है. पुलिस किसी को गांव के अंदर आने नहीं दे रही है. मेरी आप सभी से अपील है कि तुम सब पुलिस को घेरकर उनकी नाकेबंदी कर दो, और चक्का जाम कर दो."
हिरासत के बाद टोंक में माहौल बिगड़ा
नरेश मीणा को हिरासत में लिए जाने के बाद टोंक जिले में माहौल बिगड़ गया है. नरेश मीणा के समर्थकों ने उनियारा-हिंडोली हाईवे जाम कर दिया है. पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया जा रहा है. लोग अपनी-अपनी जान बचाकर इधर-उधर भाग रहे हैं. 24 घंटे के अंदर दूसरी बार यहां हिंसा भड़कने जैसा माहौल नजर आ रहा है. हालांकि पुलिस इन हालातों को काबू करने के लिए प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छोड़ रही है. लेकिन नरेश मीणा के समर्थक अपनी जगह पर डटे हुए हैं. वे लगातार नरेश मीणा को छोड़ने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: "जब सरकार का इकबाल खत्म होता है, तभी कानून हाथ में लेते हैं लोग", नरेश मीणा के थप्पड़कांड पर बोले गहलोत