Rajasthan Weather Report:राजस्थान में रविवार की सुबह घना कोहरा देखा जा रहा है, जिससे सड़कों पर विजिबिलटी काफी कम हो गई है. राजस्थान में कई शहरों में कमोबेश यही हालत है. श्रीगंगानगर जिले में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक लगा गया है और सड़कों पर वाहनों को रेंगकर चलना पड़ रहा है.
मौसम विभाग के मुताबित श्रीगंगानजर जिले में रविवार को न्यूनतम पारा 8 डिग्री एवं अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है. रविवार को घना कोहरा छाने के कारण बाजारों में वीरानी छाई हुई है. इक्कादुका लोग चाय की दुकानों पर चाय पीकर अपनी सर्दी दूर भगाने का प्रयास करते हुए देखे जा रहे हैं.
वहीं, चूरू में भी ठंड के तेवर तीखे होते जा रहे हैं, जहां दिन में भी लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हैं. चुरू में शनिवार रात का पारा 3 डिग्री पहुंच गया था. वहीं, बीते कुछ दिनों से यहां के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हैं. माना जा रहा है कि जिले में आनेवाले समय में और कड़ाके की सर्दी पड़ेगी.
भरतपुर में सुबह की शुरुआत भी घने कोहरे से हुई, जहां जन जीवन प्रभावित हुआ है. धुंध के चलते जिले में अधिकांश वाहन रेंगते हुए सड़कों पर चलने के मजबूर हैं. वहीं, सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. रबी की फसलों के लिए फायदेमंद घना कोहरा और सर्दी से लोगों को अच्छी फसल की उम्मीद है.
उधर, सीकर जिले में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. फतेहपुर में रविवार को न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया जबकि फतेहपुरी इलाके में छाए घना कोहरा छाया हुआ है. घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और दिन में ही वाहन चालक लाइट जलाकर चलने को मजबूर हैं.कोहरे के कारण विजिबिलिटी करीब 20 मीटर पहुंच गई है.
वहीं, धौलपुर जिले में भी रविवार की सुबह से ही घना कोहरे देख गया है. वहीं, सर्दी के सितम ने पहले ही लोगों को बेहाल कर रखा है. कोहरे के चलते हाईवे और सड़क मार्गों पर आवागमन की रफ्तार थम गई है. विजिबिलिटी काफी कम होने की वजह से वाहन सड़क पर चल नहीं, बल्कि रेंग रहे हैं. रविवार सुबह धौलपुर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री एवं अधिकतम 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-सिर पर चप्पल, गले में मटकी लटकाए फरियादी से मिले MLA बालमुकुंद आचार्य, बोले, ये पुरानी सरकार नहीं...