
राजस्थान न्यूज़: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections Result 2023) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रचंड जीत हासिल की है. 3 दिसंबर को आए नतीजों में बीजेपी ने कांग्रेस से राजस्थान और छत्तीसगढ़ से सत्ता छीन ली है, जबकि मध्य प्रदेश में वापसी की है.
मेरे लिए देश में चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 'इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुई. मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में चार जातियां ही सबसे बड़ी जातियां हैं. ये हैं हमारी नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और हमारे गरीब परिवार. इनके विकास के साथ ही देश का विकास हो सकता है,
युवा साथियों, किसानों व गरीबों के सामने नतमस्तक हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन चार जातियों को सशक्त करने से देश सशक्त होने वाला है. आज भी मेरे मन में यही भाव है. मैं अपने माताओं-बहनों और बेटियों के सामने अपने युवा साथियों, किसान भाइयों के सामने, गरीब भाइयों के सामने नतमस्तक हूं.
नारी शक्ति का विकास, बीजेपी के विकास मॉडल का मुख्य आधार
पीएम ने कहा कि नारी शक्ति का विकास, बीजेपी के विकास मॉडल का मुख्य आधार है. इसलिए इन चुनावों में महिलाओं ने, बहनों-बेटियों ने बीजेपी को खूब सारा आशीर्वाद दिया है. मैं आज पूरी विनम्रता से देश की हर बहन-बेटी को यही कहूंगा कि आपसे जो वादे बीजेपी ने किए हैं, वो शत-प्रतिशत पूरे किए जाएंगे और ये मोदी की गारंटी है.
आज हर गरीब कह रहा है- वो खुद जीता है
पीएम मोदी ने कहा, "आज हर गरीब कह रहा है- वो खुद जीता है. आज हर वंचित के मन में भावना है वो खुद जीता है. आज हर किसान यही सोच रहा है वो खुद जीता है. आज हर आदिवासी भाई-बहन ये सोचकर खुश है कि आज वह खुद जीता है. आज हर एक 'फर्स्ट टाइम वोटर' गर्व से कह रहा है कि यह जीत उसकी स्वयं की जीत है.
बीजेपी की सरकार में महिला को एक नई बुलंदी मिलने वाली है
मोदी ने कहा, "यह विश्वास जगा है कि बीजेपी की सरकार में उन्हें एक नई बुलंदी मिलने वाली है. उन्हें लगता है कि बीजेपी ही नारी सुरक्षा, सम्मान और गरिमा की गारंटी है. उन्होंने देखा है कि बीते 10 सालों ने बीजेपी ने उन तक टॉयलेट, बिजली, गैस, नल से जल और बैंक में खाते ऐसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए कितनी ईमानदारी से काम किया है.
आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है
प्रधानमंत्री ने कहा, "आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है. आज देश के युवा में ये भरोसा लगातार बढ़ रहा है कि बीजेपी ही उनकी आकाक्षाएं समझती है, उनके लिए काम करती है. देश का युवा ये जानता है कि बीजेपी की सरकार युवा हितैषी होती हैं, युवाओं के लिए नए अवसर बनाने वाली होती है.
केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान छेड़ रखा है
पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने देश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जो अभियान छेड़ रखा है, उसे भारी समर्थन मिल रहा है. यह उन दलों को उन नेताओं को वोटर की साफ-साफ चेतावनी है, जो भ्रष्टाचारियों के साथ खड़े होने में जरा भी संकोच नहीं करते.
चुनाव नतीजे कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन के लिए सबक
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की जनता ने आज एक स्पष्ट संदेश दे दिया है. ये चुनाव नतीजे कांग्रेस और उसके घमंडिया गठबंधन के लिए भी बहुत बड़ा सबक है. आज के यह नतीजे उन ताकतों को भी चेतावनी है, जो प्रगति और जन कल्याण की राजनीति के खिलाफ खड़े रहते हैं. ऐसी पार्टियों के लिए आज सबक है कि सुधर जाइए नहीं तो जनता आपको चुन-चुनकर साफ कर देगी.
ये भी पढ़ें- 'जादूगर का तिलिस्म हुआ ख़त्म'..क्या गहलोत की राजनैतिक सफलताओं को धूमिल कर देगा यह चुनाव?