विज्ञापन

Rajasthan News: पाइपलाइन के पास प्लॉट लिया और सुरंग बना कर हज़ारों लीटर क्रूड ऑयल कर लिया चोरी, SOG का खुलासा 

Shahjahanpur News: जांच में पता चला है कि माफियाओं ने 8 फीट गहरी और 4 फीट चौड़ी सुरंग बनाई थी. सुरंग को सीमेंट ब्लॉकों से पक्का बनाया गया और बिजली फिटिंग और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. सुरंग के ज़रिये पाइपलाइन में वाल्व जोड़कर बड़ी मात्रा में क्रूड ऑयल चोरी की गई थी.

Rajasthan News: पाइपलाइन के पास प्लॉट लिया और सुरंग बना कर हज़ारों लीटर क्रूड ऑयल कर लिया चोरी, SOG का खुलासा 

Crude Oil Theft In Rajasthan: राजस्थान के शाहजहांपुर के नेशनल हाईवे 48 पर टोल प्लाजा के पास क्रूड ऑयल चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. SOG और पुलिस इस घटना की जांच कर रहे हैं.  जांच में पता चला कि एक प्लॉट किराए पर लेकर वहां से सुरंग खोदकर इंडियन क्रूड ऑयल सप्लाई पाइपलाइन से तेल चोरी की जा रही थी. चोरी के लिए पक्की सुरंग का निर्माण कर पाइपलाइन में वाल्व लगाया गया था. 

पाइपलाइन का प्रेशर गिरने से हुआ था चोरी का शक 

जयपुर एसओजी के डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज ने बताया कि सोमवार को एसओजी को दिल्ली-जयपुर हाईवे पर तेल चोरी की शिकायत मिली थी. आरोप है कि शाहजहांपुर निवासी कैलाश चंद के बाउंड्री वॉल वाले खेत को कई दिन पहले किराए पर लेकर माफियाओं ने चोरी की योजना बनाई थी. गुजरात से हरियाणा के पानीपत तक जाने वाली क्रूड ऑयल पाइपलाइन में सुरंग खोद कर ऑयल निकाला गया है. पाइपलाइन का प्रेशर 26 दिसंबर को गिरने पर कंपनी प्रबंधन को चोरी का शक हुआ था.

8 फीट गहरी और 4 फीट चौड़ी सुरंग बनाई

जांच में पता चला है कि माफियाओं ने 8 फीट गहरी और 4 फीट चौड़ी सुरंग बनाई थी. सुरंग को सीमेंट ब्लॉकों से पक्का बनाया गया और बिजली फिटिंग और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. सुरंग के ज़रिये पाइपलाइन में वाल्व जोड़कर बड़ी मात्रा में क्रूड ऑयल चोरी की गई थी. मौके से वाल्व, खाली ड्रम और कुछ अन्य सामान बरामद हुए हैं. 

SOG ने माफियाओं की पहचान की 

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के रेवाड़ी सहप्रबंधक हेमंत कुमार द्वारा शाहजहांपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद मामले को जयपुर एसओजी के सुपुर्द किया गया है. पुलिस और एसओजी टीम अब माफियाओं की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में काम कर रही है. इस हाई-प्रोफाइल मामले ने तेल पाइपलाइन की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. 

यह भी पढ़ें - ''अब आग भड़क जाएगी'' जेल से छूटे नरेश मीणा के समर्थकों ने किरोड़ी लाल पर लगाए वादा खिलाफी के आरोप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close