विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2025

Train: राजस्‍थान में ट्रेन हादसा टला, पटरी से उतरा रेल का इंजन 

Train Derailment: डिरेलमेंट की सूचना पर रेल अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. अचानक रात के समय हुई घटना की सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. 

Train: राजस्‍थान में ट्रेन हादसा टला, पटरी से उतरा रेल का इंजन 

Rajasthan: राजस्थान में  श्रीगंगानगर के रेलवे यार्ड में देर रात रेलवे का एक इंजन बेपटरी हो गया. रेलवे सूत्रों के अनुसार बुधवार रात करीब पौने 3  बजे श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन के यार्ड में ही अचानक रेलवे का एक इंजन पटरी से उतर गया. डिरेलमेंट की जानकारी मिलते ही रेल अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. अचानक रात के समय हुई घटना की सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. 

राहत बचाव कार्य शुरू करवाया

जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन यार्ड में इंजन नं. 40352 ट्रैक पर चल रहा था. इसी दौरान रेलवे की लाइन नम्बर 7 पर पॉइंट नंबर 129 के करीब इंजन बेपटरी हो गया. मौके पर मौजूद ट्रैकमैन ने रेलवे के अधिकारियों को घटना की सूचना दी. हालांकि इस घटनाक्रम के दौरान गनीमत यह रही कि ये इंजन किसी गाड़ी से नही जुड़ा हुआ था वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था. वहीं, घटना के बाद रेलवे के अधिकारियों ने स्टेशन पर हूटर बजवा कर राहत बचाव कार्य शुरू करवाया. 

रात को एक बजे पहुंचा टेक्‍न‍िकल स्‍टाफ 

मामले की जानकारी सूरतगढ़ रेल अधिकारीयों को भी दी गयी, जिस पर सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर भी आधी रात को हूटर बजाया गया. इसके बाद सूरतगढ़ से रेलवे की रिलीफ ट्रेन को अलर्ट करते हुए टेक्निकल स्टाफ के साथ रात सवा 1 बजे रवाना किया जिसने करीब 135 किलोमीटर का सफर तय करते हुए श्रीगंगानगर पहुंचकर बेपटरी हुए रेल इंजन को वापस ट्रैक पर चढ़ाने का काम शुरू किया. अल सुबह करीब साढे 4 बजे टेक्निकल टीम ने इंजिन को सही कर रेल ट्रैक को सुचारु किया गया. जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने राहत की सांस ली . 

यह भी पढ़ें: बीजेपी व‍िधायक दल की बैठक आज, बनाएगी रणनीत‍ि; सरकार को घेरेगा व‍िपक्ष

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close