त्रिफला: आयुर्वेद का चमत्कारी त्रिदोष संतुलक, शरीर को अंदरूनी सफाई का राजा

त्रिफला आयुर्वेद का सुपरफूड है जो आंवला हरड़ बहेड़ा से बनता है. यह त्रिदोष संतुलित करता है शरीर डिटॉक्स करता है पाचन मजबूत बनाता है और इम्यूनिटी बढ़ाता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
त्रिफला की तस्वीर.

Health News: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आयुर्वेद का सदियों पुराना नुस्खा त्रिफला फिर से छा रहा है. तीन फलों का यह मिश्रण शरीर को साफ रखता है, इम्यूनिटी बढ़ाता है और कई बीमारियों से बचाता है. जानिए इसके कमाल के फायदे. 

तीन फलों का जादुई मेला

त्रिफला आंवला हरड़ और बहेड़ा का बराबर हिस्सों में बना पाउडर है. आंवला भरपूर विटामिन सी देता है जो रोगों से लड़ने की ताकत बढ़ाता है. हरड़ पाचन को मजबूत बनाती है और शरीर से गंदगी निकालती है. बहेड़ा कफ को काबू में रखता है और सांस की तकलीफों में आराम देता है. ये तीनों मिलकर वात पित्त और कफ को बैलेंस करते हैं इसलिए आयुर्वेद इसे त्रिदोष संतुलक कहता है.

रोजाना इस्तेमाल से मिलने वाले फायदे

रात को गुनगुने पानी के साथ त्रिफला चूर्ण लें तो सुबह कब्ज गैस दूर हो जाती है और पेट हल्का लगता है. यह पाचन सुधारता है वजन कम करता है और इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है. डिटॉक्स के शौकीनों के लिए बेस्ट क्योंकि विषाक्त पदार्थों को बाहर फेंकता है. कोशिकाओं को पोषण मिलता है और मन शांत रहता है.

त्वचा बाल और आंखों का दोस्त

चेहरा पर त्रिफला पेस्ट लगाएं तो मुंहासे दाग धब्बे गायब हो जाते हैं. बाल धोने से रूसी खत्म होती है और जड़ें मजबूत बनती हैं. आंखें त्रिफला जल से धोने पर ठंडक मिलती है और कमजोरी दूर होती है.

Advertisement

खास बीमारियों में राहत

डायबिटीज वाले ब्लड शुगर कंट्रोल करते हैं. मुंह की बदबू या छाले हों तो कुल्ला करें फायदा तुरंत. यह सिर्फ दवा नहीं बल्कि हेल्दी लाइफस्टाइल का हिस्सा है. रोज लें तो शरीर अंदर से चमकेगा और बीमारियां दूर रहेंगी. आयुर्वेद विशेषज्ञ कहते हैं त्रिफला हर घर की जरूरत है.

यह भी पढ़ें- सीएम भजनलाल शर्मा का अंता में कल रोड शो, वसुंधरा राजे-मदन राठौड़ भी रहेंगे साथ