अलवर जिले के भिवाड़ी में यूआईटी थाने के सामने रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर ड्राइवर की लापरवाही के कारण पलट गया. दुर्घटना के बाद टैंकर में भरा करीब 30 टन रिफाइंड ऑयल सड़क पर बह गया. इसके बाद सड़क पर बहे रिफाइंड को उठाने के लिए लोगों में होड़ सी लग गई. सड़क फैले रिफाइंड ऑयल को उठाने के लिए लोग अपने घरों से बाल्टी और डिब्बे लेकर पहुंच गए. हादसे के फ़ौरन बाद टैंकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया. जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक सड़क पर फैले रिफाइंड ऑयल को बंटोरने पहुंचे लोगों को पुलिस ने घटना स्थल से हटाया और क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा खड़ा किया. दुर्घटना की आशंका के चलते पुलिस ने सड़क से रिफाइंड को भी साफ कराया. इस दौरान कई लोग ट्रैक्टर में 200 लीटर के बड़े बड़े के ड्रम लेकर मौके पर पहुंच गए और बाल्टियों से भरकर रिफाइंड को ड्रम में भर लिया. सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. साथ ही यूआईटी थाना पुलिस भी मौके पर आ गई.
फिलहाल, गिरफ्तार टैंकर ड्राइवर से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, मामले की सूचना कंपनी को भी सूचना दे दी गई है. बताया जाता है दुर्घटनाग्रस्त टैंकर भिवाड़ी के अजंता चौक पर स्थित अजंता सोया फैक्ट्री से रिफाइंड ऑयल लेकर खुशखेड़ा में स्थित बिस्कुट बनाने वाली फैक्टरी जा रहा था.
ये भी पढ़ें- 500 साल पुरानी जलसांझी कला है बेहद खास, पानी पर उकेरी जाती है अनोखी पेंटिंग