
राजस्थान पुलिस ने बुधवार को मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एंटी गैंगस्टर फोर्स की सूचना पर उदयपुर में विशाखापट्टनम से ट्रक में तस्करी कर लाया जा रहा एक करोड़ रुपये का गांजा जब्त किया गया है. ट्रक की तलाशी में प्लास्टिक के 8 कट्टों में 38 पार्सल पैक पैकेट मिले, जिनमें हर पैकेट में 5 किलो से अधिक गांजा भरा हुआ था. जानकारी के अनुसार, तस्कर जंगल और कटीली झाड़ियों का फायदा उठाकर ट्रक को छोड़कर से फरार हो गए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
1 महीने तक जुटाई जानकारी
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि इनपुट मिले थे कि मध्यप्रदेश की सीमा से जुड़े राजस्थान के जिलों में अन्य राज्यों से बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है. जिस पर टीमों का गठन करके पिछले 1 महीने से तस्करों के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई गई.
इसी बीच सूचना मिली कि RJ 09 GB 0976 नंबर का ट्राक का ड्राइवर अक्सर दूसरे राज्यों से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ तस्करी कर राजस्थान के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता है. जब पुलिस टीम ने इस सूचना के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला है कि ट्रक ड्राइवर विशाखापट्टनम से भारी मात्रा में मादक पदार्थ तस्करी कर लाने वाला है.

उदयपुर में पुलिस ने की नाकेबंदी
इसके बाद तकनीकी मदद से ट्रक ड्राइवर की लोकेशन पता की गई, जैसे ड्राइवर उदयपुर में ट्रक के साथ दाखिल हुआ तो फतेह नगर थाना पुलिस को नाकाबन्दी करने को कहा गया. इसके बाद सनवाड़ टोल से आगे दरीबा रोड गोजरी के पास नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी कर रही पुलिस टीम को देख कर चालक गाड़ी को भगाकर ले गया.
पुलिस के पीछा करने पर ट्रक को रोड पर छोड़ दो व्यक्ति कूद कर जंगल व कटीली झाड़ियां का फायदा उठाकर भाग गए. ट्रक की तलाशी में प्लास्टिक के 8 कट्टों में 38 पार्सल पैक पैकेट मिले. हर पैकेट में 5 किलो से अधिक गांजा भरा था, कुल 38 पैकेट से 199 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला. पुलिस ने ट्रक और गांजा जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस दोनों फरार तस्करी की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें- ACB Action: जयपुर में चीफ ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर हुआ गिरफ्तार, बच्चों के रिकॉर्ड के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया