विज्ञापन

Udaipur : NH 58 पर रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर बस पलटी, टायर के नीचे कुचलने से दो की मौत

Rajasthan: उदयापुर-झाड़ोल नेशनल हाईवे 58 पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. करीब 50 यात्रियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई.

Udaipur : NH 58 पर रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर बस पलटी, टायर के नीचे कुचलने से दो की मौत
Udaipur bus Accident

Udaipur Bus Accident: राजस्थान के उदयपुर जिले के उदयापुर-झाड़ोल नेशनल हाईवे 58 पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. करीब 50 यात्रियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. दो लोगों की मौत की खबर है. हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर झाड़ोल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही क्रेन की मदद से बस को सीधा किया गया.

रणघाट के पास बिगड़ गया था बस का संतुलन

इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आस-पास के लोगों से पूछताछ की. इसमें सामने आया कि यह यात्री बस उदयपुर शहर के देबारी से झाड़ोल के बदराणा जा रही थी. जहां रणघाट के पास अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई. बस पलटने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे. बस के नीचे आने से दो लोगों की मौत हो गई.

पहियों के नीचे आने से दो की मोत

पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान हाईवे से गुजर रहे लोगों ने यात्रियों की मदद की. उन्होंने घायलों को बस से बाहर निकालने का काम शुरू किया. साथ ही मौके पर हादसे की जानकारी भी दी. इसके बाद घायलों को बस से बाहर निकालकर सीधे झाड़ोल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. हादसे की शुरुआती जानकारी में दो लोगों की मौत हो गई है जिनकी पहचान सुमन और राजू के रूप में हुई है. झाड़ोल अस्पताल से कुछ घायलों को उदयपुर के एमबी अस्पताल रेफर किया गया.

 बस ड्राइवर पर लगा लापरवाही का आरोप

यह हादसा झाड़ोल से करीब 10 किलोमीटर दूर हुआ.बस में सवार लोग देबारी से झाड़ोल के बधराना जा रहे थे. एक दिन पहले हुई शादी के बाद लड़की पक्ष के परिजन लड़के पक्ष के समारोह में शामिल होने देबारी से बदराणा जा रहे थे. झाड़ोल अस्पताल में बस के घायलों ने रोष जताते हुए आरोप लगाया कि बस ड्राइवर लापरवाही से बस चला रहा था.जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर रणघाट के पास पलट गई. 

यह भी पढ़े: Rajasthan Politics: 'एक जुट, नो गुट और एक मुख', वसुंधरा राजे ने जयपुर में दिया नारा, समझें इसके सियासी मायने

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close