
Udaipur Nehru Garden: उदयपुर के सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल का आज लोकार्पण होगा. फतहसागर में चारों तरफ पानी से घिरे नेहरू गार्डन में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से निर्माण कार्य करवाया गया है. यहां पर्यटक झील के बीच पर्यटक म्यूजिकल फाउंटेन, जंगल सीन पार्क, ओपन थियेटर और जहाजनुमा रेस्टोरेंट का लुत्फ उठा पाएंगे. शहरवासियों और उदयपुर घूमने आने वाले पर्यटकों को इसका बेसब्री से इंतजार था, जो आज खत्म होगा. गार्डन में म्यूजिकल फाउंटेन, जंगल सीन पार्क, ओपन थियेटर, जहाजनुमा रेस्टोरेंट को नया रूप दिया गया है. पर्यटकों की टनल से एंट्री होगी. जगह-जगह बनी सुंदर फूलों की क्यारियां दिखाई देगी और ओपन थिएटर में कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होगी.
पर्यटकों के लिए आज से खुलेगा गार्डन
उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) के आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि फतहसागर झील के बीच लगभग 2 हेक्टेयर क्षेत्रफल में स्थित नेहरू गार्डन के जीर्णोद्धार के लिए वर्ष 2024-25 की मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत फंड दिया गया था. इसमें सिविल कार्य, फुटपाथ, हेरिटेज स्ट्रक्चर, हॉर्टिकल्चर आदि का सुदृढ़ीकरण और नवीनीकरण का काम पूरा हो गया है. लोकार्पण के बाद पर्यटकों के लिए इसे खोल दिया जाएगा. नेहरू उद्यान के लिए नौका संचालन रानी रोड़ पर राजीव गांधी स्मृति उद्यान के समीप स्थित ऑपन जिम पार्क पर निर्मित जेटी से किया जाएगा.
यह रहेगा टिकट
- भारतीय वयस्क : 210 रुपए
- भारतीय बच्चे : 105 रुपए
- विदेशी वयस्क : 420 रुपए
- विदेशी बच्चे : 210 रुपए

यूडीए के मुताबिक, नौका संचालन का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा. दिवाली त्यौहार के बाद पर्यटन सीजन प्रारम्भ होने से पहले उद्यान में म्यूजिकल फाउंटेन और फसाड लाइटिंग का काम पूरा होने के बाद उद्यान का समय रात 9:30 बजे तक किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 5 सितंबर को 6 जिलों में ऑरेंज और 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी, तेज हवा चलने की भी संभावना