
Rajasthan Heavy Rain Alert: राजस्थान में बारिश का दौर जारी है और आम लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. वहीं राजस्थान में अब भी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 7 सितंबर के बाद ही बारिश में कमी आ सकती है. हालांकि अब तक इसके साफ-साफ आसार नहीं बताए जा रहे हैं. मौसम विभाग की ओर से रोजाना अलर्ट जारी कर लोगों को बारिश से होने वाली परेशानियों से बचाया जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अभी 3-4 दिन बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है.
मौसम विभाग के ताजा अलर्ट के मुताबिक, 5 सितंबर को भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें जयपुर समेत 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि बाकी 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
ऑरेंज अलर्ट कहां-कहां हुआ है जारी
जयपुर, नागौर, सीकर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक यहां हल्की से मध्यम वर्षा के साथ एक-दो दौर भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ आकाशीय बिजली और तेज सतही हवा (30-40 किमी/घंटा) की संभावना.
30 जिलों में येलो अलर्ट जारी
राजस्थान में 30 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. चूरु, झुंझुनू, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, फलौदी, जालौर, सिरोही, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली, राजसमंद, बाड़मेर में हल्की से मध्यम वर्षा, आकाशीय बिजली और तेज हवा की संभावना है.
यहां होगी 5 से 7 सितंबर तक बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और जोधपुर संभाग में 5 से 7 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं भारी और अतिभारी बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंः कोचिंग बिल पर कांग्रेस में दो फाड़... अब पार्टी में बवाल, डोटासरा ने दी पारीक को कड़ी नसीहत