
Udaipur News: 12 सितंबर को उदयपुर में किराएदार की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मकान मालिक द्वारा किराएदार की हत्या के बाद से ही लोगों में भारी आक्रोश है. आज राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने इस घटना के विरोध में सायरा को पूरी तरह से बंद करा दिया. प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिवार के लिए 51 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. साथ ही आरोपी के लिए सख्त सजा की मांग पर भी अड़े हैं.
मकान मालिक द्वारा किराए दार की हत्या के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. घटना के बाद से ही उदयपुर के एमबी अस्पताल में प्रदर्शन शुरू हो गया था, जहां लोगों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया. इस मामले में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने घटना पर कड़ा रोष जताया है. उन्होंने साफ कहा है कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
राजपूत करणी सेना ने पूरे कस्बे को बंद करा दिया
प्रदर्शनकारी आज सायरा में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने पूरे कस्बे को बंद करा दिया है और सायरा से रणकपुर और भानपुरा जाने वाले मार्गों को भी जाम कर दिया है. सैकड़ों लोग सायरा बस स्टैंड पर धरने पर बैठ गए हैं. लोगों की मुख्य मांगों में मृतक के परिवार को 51 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देना शामिल है. तनाव की स्थिति को देखते हुए तहसीलदार सुरेश मेहता और सायरा थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस नेता लाल सिंह झाला ने भी इस घटना को लेकर सरकार की धीमी प्रतिक्रिया पर नाराजगी जताई है.
क्या है पूरा मामला ?
पिछले दिनों उदयपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी, जहां एक मकान मालिक ने बिजली के बिल को लेकर हुए मामूली विवाद में अपने किराएदार की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. यह घटना सूरजपोल थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस ने बताया कि मकान मालिक दिनेश बंसल का अपने किराएदार नरपत सिंह से बिजली बिल को लेकर झगड़ा हुआ था.
दिनेश ने नरपत के कमरे का बिजली कनेक्शन काट दिया था, जिस पर दोनों में बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि दिनेश ने नरपत सिंह पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस हमले में नरपत की पत्नी भी घायल हो गई. पुलिस ने आरोपी दिनेश बंसल को गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि कुछ माह पहले भी वह उदयपुर कलेक्ट्रेट में पिस्तौल जैसी कोई चीज लेकर पहुंचा था.
यह भी पढ़ें- जयपुर रिंग रोड पर भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत, हरिद्वार से अस्थियां बहाकर लौट रहा था परिवार