Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां पर राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार करने की घटना से हड़ंकप मच गया. मोर को मारकर पकाकर खाने की तैयारी कर रहे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है. आरोप है कि ये लोग खेत में मोर को मारकर उसका मांस पकाने की तैयारी कर रहे थे.
खेत में बना रहे थे मोर का मांस
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करके बनाकर खाने की घटना रविवार देर शाम की है, ऋषभदेव थाने के पुलिस को सूचना मिली कि बीलख गांव में एक खेत पर मोर का शिकार किया गया है. पुलिस ने बताया कि टीम तुरंत मौके पर पहुंची. वहां तीन लोग मोर को मारकर उसका मांस पकाने की तैयारी कर रहे थे. यह खेत कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रूपलाल का बताया जा रहा है.
हिस्ट्रीशीटर पर 16 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज
थानाधिकारी हेमंत अहारी के अनुसार, उसके साथ हिस्ट्रीशीटर अर्जुन और एक अन्य व्यक्ति राकेश भी मौजूद थे. अर्जुन पर पहले से 16 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस ने तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने पुष्टि की कि पकाया जा रहा मांस मोर का ही था.
सोमवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया और पुलिस ने रिमांड की मांग की है. मोर को मारकर खाने की तैयारी कर रहे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष की गिरफ्तारी इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस का कहना है कि वन्यजीवों के शिकार को लेकर सख्त कानून हैं और दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी.
यह भी पढे़ं-