विज्ञापन

Rajasthan Politics: 'हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है', मंत्री झाबर सिंह खर्रा के इस बयान के क्या मतलब

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने वन स्टेट वन इलेक्शन को लागू करने के सवाल पर कहा इसे दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती.

Rajasthan Politics: 'हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है', मंत्री झाबर सिंह खर्रा के इस बयान के क्या मतलब
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा

Rajasthan Politics: राजस्थान के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा (Jhabar Singh Kharra) ने रविवार को वन स्टेट वन इलेक्शन (One State One Election) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वन स्टेट वन इलेक्शन को लागू करने के सवाल पर कहा इसे दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती. इसके साथ ही राज्य में होने वाले उपचुनाव और आगामी पंचायती राज चुनाव पर मंत्री खर्रा ने कहा कि हमारे पास खोने को कुछ नहीं है. 

पार्टी की कार्य प्रणाली पर हुई चर्चा

दरअसल, सीकर में रविवार को भाजपा कार्य समिति की बैठक आयोजित हुई. जिसमें संगठन की कार्य प्रणाली और रीति नीति पर चर्चा की गई. इसके अलावा पंचायत राज चुनाव सहित संगठन को मजबूती करने पर कार्य समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर मंथन किया गया. 

वन स्टेट वन इलेक्शन पर मंत्री खर्रा का बड़ा बयान

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने वन स्टेट वन इलेक्शन को लागू करने के सवाल पर कहा इसे दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक सकती. विधानसभा उपचुनाव (Rajasthan By Elections) और आगामी पंचायती राज चुनाव पर उन्होंने कहा कि हमारे पास खोने को कुछ नहीं है, लेकिन पाने के लिए सब कुछ है. पार्टी पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है और निश्चित रूप से हम हर चुनाव जीतेंगे. 

राजस्थान की जिन पांच सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इनमें कांग्रेस के पास 3 सीटें, जबकि एक सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और एक सीट भारत आदिवासी पार्टी के पास है. वहीं, भाजपा के पास एक भी सीट नहीं हैनागौर की खींवसर, दौसा, झुंझुनूं, चौरासी, देवली और उनियारा सीट है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान CM भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी, दौसा के जेल से किया गया फोन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close