विज्ञापन

SDM थप्पड़ कांड: नरेश मीणा के खिलाफ 10 धाराओं में FIR दर्ज, RAS अधिकारियों की हड़ताल आज भी जारी

थप्पड़ कांड में गिरफ्तार नरेश मीणा की आज कोर्ट में पेशी होगी. वहीं RAS अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल आज सुबह 9 बजे सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात करेगा. इस मीटिंग के बाद ही RAS अधिकारी अपनी हड़ताल खत्म करने को लेकर फैसला लेंगे

SDM थप्पड़ कांड: नरेश मीणा के खिलाफ 10 धाराओं में FIR दर्ज, RAS अधिकारियों की हड़ताल आज भी जारी

Naresh Meena vs SDM Amit Kumar: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव वोटिंग के दौरान नरेश मीणा द्वारा SDM अमित कुमार चौधरी को थप्पड़ मारने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है. घटना के बाद SDM अमित कुमार ने नरेश मीणा पर FIR दर्ज करवाई है. वहीं इस मामले में RAS एसोसिएशन ने पेन डाउन हड़ताल का ऐलान किया है. हालांकि नरेश मीणा की गिरफ्तारी हो गई है. लेकिन नरेश मीणा के गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में कई जगहों पर खूब उपद्रव मचा है. नरेश मीणा के समर्थकों ने खूब बवाल मचाया है. दूसरी ओर RAS एसोसिएशन के लोग इस मामले में सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की मांग की है.

सीएम से आज मुलाकात करेगा RAS एसोसिएशन

नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद भी RAS एसोसिएशन ने अपनी पेन डाउन हड़ताल खत्म करने का ऐलान नहीं किया है. एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महावीर खराड़ी ने बताया कि इस मामले में शुक्रवार (15 नवंबर) को सुबह 9 बजे सीएम आवास पर भजनलाल शर्मा से प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात होगी. उन्होंने कहा कि वार्ता के बाद ही आगे का फैसला किया जाएगा. 

RAS एसोसिएशन की ओर से सबसे बड़ी मांग नरेश मीणा की गिरफ्तारी की थी. सीएम के आदेश पर नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया. भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी एम्प्लाइज सिक्योरिटी एक्ट बनाने की मांग कर रहे हैं.

SDM अमित कुमार ने 10 धाराओं के साथ दर्ज कराई FIR

SDM अमित कुमार चौधरी ने नरेश मीणा के खिलाफ 10 धाराओं के साथ एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर में नरेश मीणा पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. एसडीएम मालपुरा अमित कुमार चौधरी को मतदान बूथ पर थप्पड़ मारने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में एसडीएम ने नगरफोर्ट थाने में नरेश मीणा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 189(2), धारा 190, 115(2), 121(2), 132, 223(a), 351(2) और 109(1) मामला दर्ज कराया है. इसके अलावा लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951 व 1989 के अंतर्गत धारा 131 ओर धारा 132 में भी मामला दर्ज कराते न्याय की मांग की है.

यह भी पढ़ेंः SDM थप्पड़ कांड के बाद पुलिस का एक्शन, नरेश मीणा सहित 60 आरोपी गिरफ्तार, समरावता के कई लोग फरार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close