
Gajendra Singh Shekhawat viral Video: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने परिवार के साथ राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में जंगल सफारी का लुत्फ उठाया. इस दौरान उन्होंने जीप में बैठकर अपने परिवार के साथ बाघों को देखा और प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाया. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सफारी की तस्वीरें शेयर कर अपनी यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जंगल के राजा से मुलाकात'!.
बाघों के नजारे को केंद्रीय मंत्री ने कैमरे में किया कैद
सांसद गजेंद्र सिंह शिखावत ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें दो बाघ उनकी जीप से चंद कदम की दूरी पर बैठे हैं, और बाघों को देख कर ऐसा लग रहा था कि जैसे वह उनका स्वागत कर रहे हों. दोनों बाघों को देखकर केंद्रीय मंत्री काफी खुश हुए. और उन्होंने इस नजारे को अपने हाथों से कैमरे में कैद कर लिया.
रणथंभौर की व्यवस्थाओं का भी किया दौरा
सफारी के दौरान शेखावत ने बाघों के अलावा हिरण, सांभर और विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों जैसे अन्य वन्यजीवों को देखा. इसके अलावा उन्होंने रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, जिला प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों से वहां की व्यवस्थाओं पर चर्चा की. साथ ही सितंबर में होने वाले श्री गणेश मेले से पहले रणथंभौर किले की दीवारों की मरम्मत के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा रोपवे की जल्द सुविधा के लिए भी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं.
रणथंभौर में मौजूद है 70 बाघ
रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में फिलहाल लगभग 70 बाघ मौजूद हैं, जो इसकी क्षमता से अधिक हैं. यह बाघों की आबादी के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है, लेकिन बढ़ती संख्या से रिजर्व पर दबाव बढ़ रहा है. रणथंभौर में टी-19, टी-25, टी-28, टी-41, टी-64 और टी-75 जैसे कई प्रसिद्ध बाघ हैं, जिसे देखने के लिए हर साल हजारों लोग यहां जंगल सफारी का आनंद लेने आते हैं.