विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2025

Rajasthan: केंद्रीय मंत्री ने सीएम को लिखा पत्र, सड़क हादसे में मारे गए वन्यजीव प्रेमियों के लिए की ये मांग

 Rajasthan News: जैसलमेर में 24 मई 2025 को हुए सड़क हादसे में 3 वन्यजीव प्रेमियों समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद पर्यावरणविदों और वन्यजीव प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई थी.

Rajasthan: केंद्रीय मंत्री ने सीएम को लिखा पत्र, सड़क हादसे में मारे गए वन्यजीव प्रेमियों के लिए की ये मांग
Jaisalmer News

Gajendra Sngh Shekhawat News: राजस्थान के जैसलमेर में 24 मई 2025 को हुए सड़क हादसे में 3 वन्यजीव प्रेमियों समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद पर्यावरणविदों और वन्यजीव प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई थी. तब से लोग उन्हें शहीद का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. लगातार उठ रही इस मांग की आवाज को और मजबूत करने के लिए इसमें एक केंद्रीय मंत्री का समर्थन मिला है.

 केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सीएम को लिखा पत्र

इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने सीएम भजनलाल से जैसलमेर जिले की पोकरण तहसील के सरपंच शिवरतन विश्नोई के माध्यम से वन्यजीव प्रेमियों को शहीद का दर्जा दिए जाने के संबंध में संलग्न पत्र का अवलोकन करने का अनुरोध किया है. इस पत्र में उन्होंने सीएम से सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए वन्यजीव प्रेमियों को शहीद का दर्जा देने के साथ ही उनके परिजनों को आर्थिक सहायता और अनुकंपा नियुक्ति देने का अनुरोध किया है.

 24 मई सड़क हादसे का शिकार हुए थे तीनों वन्य प्रेमी

 बता दें कि पिछले महीने 24 मई को लाठी थाना क्षेत्र में ट्रक और कैंपर वाहन की टक्कर में राजस्थान ने अपने तीन बेहतरीन वन्यजीव प्रेमी राधेश्याम विश्नोई, कंवरराज सिंह भाटी, श्याम विश्नोई और वनरक्षक सुरेंद्र चौधरी को खो दिया था। इस दिन हिरण शिकार की सूचना पर मौके पर जाते समय इनकी मौत हो गई थी. हादसा इतना भीषण था कि सभी लोग वाहन में ही फंस गए थे.

यह भी पढ़ें: Jaisalmer Road Accident: हिरण को शिकार से बचाने जा रहे 3 वन्यजीव प्रेमियों समेत 4 की सड़क हादसे में मौत, केंद्रीय मंत्री ने जताया शोक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close