Rajasthan News: केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) आज दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर आने वाले हैं. यहां वे केंद्रीय मंत्री टेक्सटाइल मिनिस्ट्री के अधीन आने वाले कई शिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय मंत्री शनिवार सुबह 10:20 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. कुछ देर सर्किट हाउस में रुकने के बाद वे करीब 12 बजे यहां से रवाना हो जाएंगे.
यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
सबसे पहले वे नयापुरा चौखा रोड गोपाल बारी स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैंडलूम टेक्नोलॉजी जायेंगे और वहां आईआईएचटी लैब का भ्रमण करेंगे. इसके साथ ही आईआईएचटी के प्रशिक्षुओं के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे उनके ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर जाने का कार्यक्रम है, जहां वे हैंडीक्राफ्ट के आर्टिजन के साथ संवाद करेंगे. फिर दोपहर 4 बजे वे हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स के साथ बैठक में सम्मिलित होंगे. शाम 5:30 बजे ऊन मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्टर के साथ उनकी बैठक प्रस्तावित है. देर शाम करीब 7 बजे लघु उद्योग भारती कार्यालय पहुंचेंगे, जहां लघु उद्योग भारती सभागार में टेक्सटाइल से संबंधित सदस्यों को संबोधित करेंगे तथा संवाद करेंगे.
28 जुलाई को यह रहेगा कार्यक्रम
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन 28 जुलाई को 11 बजे झीपासानी करवड़ स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी कैंपस पहुंचेंगे, जहां 11.30 बजे से 1.30 बजे तक एनआईएफटी के नवनिर्मित छात्रावास के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. वह दोपहर 2 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा दोपहर 3 बजे नियनित फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान सरकार का अग्निवीरों को बड़ा तोहफा, पुलिस-जेल प्रहरी-वनरक्षक भर्ती में मिलेगा आरक्षण