विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2024

Urs Mela Ajmer: 8 जनवरी को चढ़ेगा उर्स का झंडा, यात्रियों के लिए चलेंगी दो विशेष ट्रेनें, जानिए क्या होगी ट्रेन रुट?

ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स के मौके पर, जायरिन उर्स में शरीक हो सकें और उन्हें कोई परेशानी ना आए इसको लेकर रेल प्रशासन ने दो महत्वपूर्ण स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

Urs Mela Ajmer: 8 जनवरी को चढ़ेगा उर्स का झंडा, यात्रियों के लिए चलेंगी दो विशेष ट्रेनें, जानिए क्या होगी ट्रेन रुट?
अजमेर के लिए चलेंगी दो उर्स स्पेशल ट्रेनें

Ajmer Urs Special Train:  राजस्थान के अजमेर में 8 जनवरी से उर्स मेला (Urs Mela) शुरू होने जा रहा है. विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स के मौके पर, जायरिन उर्स में शरीक हो सकें और उन्हें कोई परेशानी ना आए इसको लेकर रेल प्रशासन ने दो महत्वपूर्ण स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ये 2 उर्स स्पेशल रेले सेवाओं का संचालन रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में आयोजित 812 वें उर्स मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए किया जा रहा है

आने वाले इन स्टेशनों पर रुकेगी यह स्पेशल ट्रेन

गाडी संख्या 09019, मुम्बई सेट्रल-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 13.01.24 व 15.01.24 को मुम्बई सेट्रल से रात नौ बजकर पंद्रह मिनट पर रवाना होकर अगले दिन 02.45  पर अजमेर पहुंचेगी. इसी तरह दूसरी ट्रेन  संख्या 09020, अजमेर-मुम्बई सेट्रल उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 14.01.24 और 16.01.24 को अजमेर से शाम 06.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.35 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुंचेगी. 

यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में आने वाले स्टेशनों पर भी रुकेगी जिनमें बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वडोदरा, गोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, विजयनगर व नसीराबाद स्टेशन शामिल है. स्पेशल ट्रेन में 1 सेकण्ड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 द्वितीय स्लीपर कोच, 4 साधारण श्रेणी के साथ  2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होगें.

स्पेशल ट्रेन मुम्बई सेंट्रल-अजमेर-मुम्बई सेंट्रल (02 ट्रिप) और वलसाड-अजमेर-वलसाड (01 ट्रिप) उर्स स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जायेगा. 

वलसाड-अजमेर-वलसाड (01 ट्रिप) उर्स स्पेशल रेलसेवा

गाडी संख्या 09013, वलसाड-अजमेर उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 14.01.24 को वलसाड से 22.15 बजे रवाना होकर दिनांक 15.01.24 को 14.25 बजे अजमेर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 09014, अजमेर-वलसाड उर्स स्पेशल रेल सेवा दिनांक 15.01.24 को अजमेर से 18.20 बजे रवाना होकर दिनांक 16.01.24 को 08.35 बजे वलसाड पहुंचेगी. 

यह ट्रेन मार्ग में सूरत, भरूच, वडोदरा, गोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, विजयनगर व नसीराबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी. इस ट्रेन में उतने ही डिब्बे होंगे.

8 जनवरी को चढ़ेगा ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स का झंडा

ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना उर्स  का  झण्डा सोमवार  शाम दरगाह के बुलंद दरवाजे पर चढ़ाया जाएगा , झंडा चढ़ाने के लिए भीलवाड़ा का गौरी परिवार अजमेर की  दरगाह पहुंचा चुका है, 
गौरी परिवार के सदस्य ने बताया कि रजब का चांद दिखने पर 12 या 13 से  उर्स की विधिवत शुरुआत हो जायेगी, इस उर्स में देश-विदेश सहित बड़ी संख्या में जायरीन ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में पहुंचकर हकीकदत के फूल और चादर पेश कर अपनी मन्नतें मांगते हैं.

यह भी पढ़ें- अजमेरः ख्वाजा गरीब नवाज के 812वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, 8 जनवरी को चढ़ेगा उर्स का झंडा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close