
IPL 2025: पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों की नीलामी में एक चैंपियनशिप से पहले ही एक रिकॉर्ड बन गया था. आईपील के 2025 सीज़न के ऑक्शन में यह रिकॉर्ड बना वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के नाम. वह आईपीएल के इतिहास के सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन गए जिनकी उम्र तब मात्र 13 साल थी. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने बिहार के इस क्रिकेटर को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा. हालांकि, वैभव को आईपीएल में राजस्थान के पहले दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला है. वैभव सूर्यवंशी 27 मार्च (गुरुवार) को 14 साल के हो गए.
What started as a dream is now a journey for us to watch unfold slowly, steadily. Happy birthday, Vaibhav 💗 pic.twitter.com/JRI7xLdxLR
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 27, 2025
वैभव सूर्यवंशी को बर्थडे पर मिले संदेश
राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर वैभव को जन्मदिन की बधाई दी है. वैभव के बर्थडे पर RR ने एक संदेश में लिखा है - "एक यात्रा जो सपने के साथ शुरु हुई थी, अब हम उसे धीरे-धीरे और स्थिरता के साथ आगे बढ़ते देख रहे हैं. हैप्पी बर्थडे वैभव."
इस पोस्ट के नीचे कई यूज़र्स ने भी वैभव को शुभकामनाएं दी हैं, और कई उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.
एक यूज़र विग्नेश प्रभाकरण ने लिखा है- "हैप्पी बर्थडे - इन्हें खेलता देखने का इंतज़ार है."
अब्दुल रज़्ज़ाक ने लिखा- भविष्य के इस स्टार खिलाड़ी को जन्मदिन की शुभकामना, वो इस आईपीएल में सबसे युवा खिलाड़ी बनने का का रिकॉर्ड ज़रूर तोड़ देंगे."
एक अन्य ने लिखा है- "प्लीज़ उसे प्लेइंग इलेवन में चुनें."
दुर्गवीर चौधरी नाम के एक यूज़र ने लिखा - "आप मैच हार ही रहे हैं तो उसे डेब्यू भी कर लेने दीजिए...CSK के खिलाफ. प्लीज़ उसे खिलाइये."

राजस्थान रॉयल्स की निराशाजनक शुरुआत
राजस्थान रॉयल्स के लिए इस बार आईपीएल की शुरुआत निराशाजनक रही है. टीम ग्रुप दौर के अपने पहले दोनों मैच हार अंक तालिका में सबसे नीचे पहुंच गई है. पहले मैच में 23 मार्च को सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने उसे 44 रन से हराया. दूसरे मैच में 27 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान को 8 विकेट से मात दी. राजस्थान को अगला मैच 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेलना है.
वैभव सूर्यवंशी ने भारत की ओर से अंडर-19 क्रिकेट खेला है जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों पर सेंचुरी लगाई थी. अंडर-19 एशिया कप में भी वह टीम का हिस्सा थे.
ये भी पढ़ें-: IPL2025: आईपीएल में 'रनों की बारिश' 15 खिलाड़ियों ने लगाई हॉफ सेंचुरी, राजस्थान रॉयल्स के 2 प्लेयर भी शामिल