
Valentine Special: फरवरी को प्यार का महीना कहा जाता है. कल यानाी 14 फरवरी को प्रेमी और प्रेमिका के प्यार के इजहार के दिन के रूप में मनाया जाता है. एक सप्ताह चले वैलेंटाइन वीक का आज छठा दिन है, लेकिन वैलेंटाइन दिन की तैयारी आज ही शुरू हो गई है. इसकी गवाह है बेकरी की दुकानों पर हॉर्ट शेप वाली केक की बढ़ी हुई डिमांड, जिसकी प्री बुकिंग रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
प्यार के इजहार के दिन के रूप में मनाए जाने वैलेंटाइन डे रोमन संत वैलेंटाइन की शहादत पर सेलीब्रेट किया जाता है, कहा जाता है कि संत वैलेंटाइन ने प्रेम के लिए शहादत दी थी, लेकिन स्वर्णनगरी जैसलमेर में मूमल महेंद्रा की प्रेम कथा बहुत मशहूर. कहते हैं जब बात वैलेंटाइन डे की हो तो जैसलमेर कहीं पीछे नहीं है.

वैलेंटाइन डे के दिन बढ़ी हॉर्ट शेप केक की डिमांड
रिपोर्ट के मुताबिक वैलेंटाइन डे को प्रेमियों के लिए खास बनाने के लिए बैकर्स ने स्पेशल रेड वेलवेट केक, चॉकलेट केक में नया प्लेवर लाने के लिए वनीला कोटिंग और फोंडेंट से हॉर्ट बनाए है. वहीं, स्ट्रोबेरी, न्यूट्रेला, पायनेपल, बटर स्कोच, चॉकलेट कॉफी,ब्लैक फारेस्ट,रोज रस मलाई केक,पान पंसदा केक, फरेरो केक सहित दर्जनों केक की रेंज तैयार की है.

जैसलमेर के एक बेकर्स ने बताया कि फेस्टिवल ऑफ लव के मौक़े पर हर कोई अपने पार्टनर के लिए स्पेशल केक व चॉकलेट अभी से ही बुक करवा रहे है और 10 फ़रवरी से शुरु हुई प्री - बुकिंग का सिलसिला अब तक लगातार जारी है. वही रेड रोज बुके व फ्लॉवर बुके भी अभी से बुक किए जा रहे है.
ये भी पढ़ें-Basant Panchami: 14 फरवरी को शुभ मुहूर्त में करें मां सरस्वती की पूजा, जानें कब है शुभ मुहूर्त