
Basant Panchami Special: माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी पर 14 फ़रवरी को बसन्त पंचमी का पर्व मनाया जाएगा. इसी दिन से ही बसन्त ऋतु का आगमन शुरू हो जाएगा, साथ ही, इस दिन माता सरस्वती की विशेष पूजा के साथ ही सावे का भी अबूझ मुहूर्त आरंभ होगा. इस वजह से इस दिन बड़ी संख्या में शादियां होंगी.
जाने माने ज्योतिर्विद पंडित हरिनारायण मन्नासा के अनुसार पंचमी की तिथि की शुरुआत 13 फ़रवरी को दोपहर 2 बज कर 44 मिनट से होगी और अगले दिन अर्थात 14 फ़रवरी को दोपहर 12 बज कर 10 मिनट पर इसका समापन होगा. इसके अलावा पूजा का मुहूर्त 14 फ़रवरी को सुबह 7 बज कर 8 मिनट से लेकर दोपहर 12 बज कर 10 मिनट तक रहेगा.
वहीं, 14 फरवरी, 2024 बसंती पंचमी के दिन मंगल, बुध और शुक्र का त्रिग्रही योग होगा. इस दिन बीकानेर में 500 से ज़्यादा शादियां होंगी और पूरे प्रदेश भर में 30 हज़ार से ज़्यादा विवाह संपन्न होंगे. यही वजह है कि शहर के सभी मैरिज हॉल, गार्डन, टेंट और हलवाई बुक हो चुके हैं.
बसन्त पंचमी पर इस बार रहेगा त्रिग्रही योग
इस बसन्त पंचमी पर मकर राशि में मंगल, बुध और शनि का त्रिग्रही योग रहेगा. इसके साथ कुंभ राशि में सूर्य और शनि का भी द्विग्रही योग होगा। इस दिन 9 रेखीय सावा है. मंगल के उच्च राशि में होने के कारण विद्या और भूमि से जुड़े कार्यों सहित व्यापार शुरू करने के लिए दिन बेहतर माना गया है.
ये भी पढ़ें-Valentine Week: आज से शुरू हो रहा वैलेंटाइन वीक, जानिए किस दिन कौन सा डे मनेगा, क्या दें गिफ्ट?