विज्ञापन

Khatushyamji: बसंत पंचमी पर पीले रंगों से सजा खाटूश्यामजी का दरबार, एक झलक पाने को देशभर से पहुंचे लाखों भक्त

मंदिर कमेटी की ओर से कहा कि बाबा श्याम का अधोवस्त्र लगभग 13 मीटर लंबा होता है. इसे लेकर श्रद्धालुओं में विशेष आस्था रहती है, लेकिन लाखों भक्तों में इसका वितरण कर पाना संभव नहीं है.

Khatushyamji: बसंत पंचमी पर पीले रंगों से सजा खाटूश्यामजी का दरबार, एक झलक पाने को देशभर से पहुंचे लाखों भक्त

खाटूश्यामजी में बसंत पंचमी का पावन पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर पीताम्बरी वस्त्रों और पीले फूलों से बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया है. इसकी एक झलक पाने के लिए देशभर से श्याम भक्त खाटूधाम पहुंच रहे हैं. श्री श्याम मंदिर कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार, आज (22 जनवरी) बसंत पंचमी के पावन पर्व पर परंपरा के अनुसार बाबा श्याम को पंचामृत से विधिवत स्नान कराकर उनका अधोवस्त्र बदला गया. यह परंपरा वर्ष में केवल एक बार बसंत पंचमी के दिन ही निभाई जाती है, जो काफी समय से चली आ रही है. वहीं, श्री श्याम मंदिर कमेटी ने स्पष्ट किया है कि परंपरा के अनुसार बसंत पंचमी पर बाबा श्याम के पीले वस्त्र या अधोवस्त्र का श्रद्धालुओं में वितरण करने की कोई परंपरा नहीं है. 

देशभर से पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

पीला रंग बसंत ऋतु और ज्ञान की देवी मां सरस्वती का प्रतीक माना ही जाता है, साथ ही साथ यह सकारात्मक व धन धान्य का प्रतीक भी माना जाता है. इसी कारण इस दिन बाबा श्याम को पीले फूलों व वस्त्रों से सजाया जाता है. मंदिर प्रशासन की ओर से दर्शनों की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. ताकि श्रद्धालु शांतिपूर्ण ढंग से बाबा श्याम के दर्शन कर सकें और इस खुशी के पर्व की पवित्रता बनी रहे.

इस पावन अवसर पर देशभर से श्रद्धालु  खाटूधाम पहुंच रहे है, जिससे मंदिर परिसर सहित पूरा खाटू नगर श्याममय और भक्तिमय रंग में रंगा नजर आ रहा है. साथ ही स्थानीय लोगों और व्यापारियों में भी उल्लासपूर्ण वातावरण बना हुआ है.

मंदिर कमेटी ने दूर किया ये भ्रम 

मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मोहनदास सिंह महाराज ने बताया कि बाबा श्याम का अधोवस्त्र लगभग 13 मीटर लंबा होता है. इसे लेकर श्रद्धालुओं में विशेष आस्था रहती है, लेकिन लाखों भक्तों में इसका वितरण कर पाना संभव नहीं है. इसी के चलते अधोवस्त्र वितरण को लेकर अव्यवस्था और लूट-खसोट की शिकायतें सामने आती रही हैं. क्योंकि बाजार में व्यापारियों ने अधोवस्त्र (पीताम्बरी) के नाम से भ्रमित करना शुरू कर दिया था.

यह भी पढ़ेंः 'रील' का बवाल: बाबा श्याम की पीतांबरी का ऐसा लालच... बेकाबू हुई भारी भीड़, बंद करने पड़े मंदिर के कपाट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close