विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2023

वसुंधरा राजे का मालानी क्षेत्र में दूसरा दौरा आज, राजनीतिक हलचल हुई तेज

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज दो दिन में मालानी क्षेत्र का दूसरा दौरा आज करने वाली है. इस दौरान उन्होंने जसोल में रावल मल्लीनाथ और रूपादे मंदिरों के साथ-साथ कल्याणपुर स्थित नागाणाधाम के दर्शन करेंगी. राजे के इस दौरे को लेकर अलग-अलग राजनीतिक कयास लगाए जा रहें है.

वसुंधरा राजे का मालानी क्षेत्र में दूसरा दौरा आज, राजनीतिक हलचल हुई तेज
राजपूत नेताओं से मिलेंगी वसुंधरा राजे

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज दो दिन में मालानी क्षेत्र का गुरूवार को दूसरा दौरा करने वाली है. इस दौरान उन्होंने जसोल में रावल मल्लीनाथ और रूपादे मंदिरों के साथ-साथ कल्याणपुर स्थित नागाणाधाम के दर्शन करेंगी. राजे के इस दौरे को लेकर स्थानीय बीजेपी में हलचल शुरू हो गई है.

दो दिन पहले बाड़मेर दौरे के दौरान वसुंधरा राजे ने बालोतरा के नाकोड़ा, जसोल व बृह्मधाम आसोतरा में दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की थी, लेकिन अब आज राजे फिर से जसोल में रावल मल्लीनाथ, रूपादे पालिया व कल्याणपुर के नागाणा धाम के दर्शन के लिए पहुंची हैं. 

नागाणाधाम में आज दर्शन करेंगी राजे

बालोतरा दौरे के दौरान जसोल मंदिर दर्शन के दौरान समय जसोल राजघराने से जुड़े हुए रावल किशनसिंह ने रूपादे मंदिर के दर्शन की बात कही थी. मुलाकात के दौरान कल्याणपुर पंचायत समिति प्रधान उम्मेदसिंह अराबा भी साथ थे. अराबा राठौड़ की कुलदेवी नागणेच्या मंदिर के ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं. उन्होंने भी नागाणाधाम दर्शन करने का न्योता दिया.

राजे की इस मुलाकात के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि दो दिन पहले समय अभाव के कारण इन मंदिरों में दर्शन नहीं हो पाए थे इसलिए प्रधानमंत्री के जोधपुर सभा के बाद वो जसोल व नागाणाधाम में आज दर्शन करेंगी.

2014 में टिकट काटने का लगा था आरोप 

चर्चा यह भी है कि बीजेपी के कद्दावर नेता स्व जसवंतसिंह जसोल के पुश्तेनी गांव में वसुंधरा का लगाव भी राजनीतिक हलचल पैदा कर रहा है. 2014 लोकसभा चुनाव में बागी हुए जसवंत सिंह ने खुलेआम वसुंधरा गुट पर लोकसभा में टिकट काटने के आरोप लगाए थे. बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा में उस समय बीजेपी ने जाट नेता कर्नल सोनाराम को टिकट दिया था.हालांकि जसवंतसिंह वो चुनाव हार गए. उसके बाद वो कभी सक्रिय राजनीति में सामने नहीं आए.

2018 के विधानसभा चुनाव में जसवंतसिंह के पुत्र व बाड़मेर जैसलमेर के सांसद रह चुके कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने भी पचपदरा में जनसभा कर बगावत की हुंकार भरी और कांग्रेस में शामिल होकर वसुंधरा के सामने विधानसभा चुनाव लड़े.

नाराज राजपूतों को एकजुट करने की कोशिश

माना जा रहा है कि अब वसुंधरा राजे का मालानी क्षेत्र का दौरा जसवंतसिंह मामले से नाराज चल रहे राजपूतों को वापस एकजुट करने की कवायद भर है. आज के इस दौरे में देखने वाली बात यह होगी कि इस दौरे में कितने स्थानीय राजपूत समाज के लोग मौजूद रहते हैं और चुनाव को लेकर क्या रणनीति बनती है.

राजपूत समाज के लोगों का कहना है कि वसुंधरा राजे का मालानी क्षेत्र का दौरा राजपूतों में एकजुटता की उम्मीद जगाता है. वे कहते हैं कि जसवंतसिंह मामले के बाद राजपूत समाज में एक बड़ा वर्ग नाराज है. वसुंधरा राजे का यह दौरा उन नाराज लोगों को वापस पार्टी में लाने का प्रयास है.

राजे के दौरे से बीजेपी में बढ़ी हलचल 

वसुंधरा राजे के इस दौरे को लेकर बीजेपी में भी हलचल शुरू हो गई है. सूत्रों की मानें तो इस दौरे को लेकर कई सियासी अटकलें लगाई जा रहे हैं. कुछ लोग इसे वसुंधरा राजे की सियासी वापसी के रूप में देख रहे हैं. वहीं, कुछ लोग इसे पार्टी में गुटबाजी की ओर इशारा कर रहे हैं.

आगामी चुनाव को लेकर क्या है राजे की रणनीति

आज के दौरे में देखने वाली बात होगी कि वसुंधरा राजे चुनाव को लेकर क्या रणनीति बनाती हैं. क्या वे इस दौरे के जरिए राजपूतों को एकजुट करने के साथ-साथ पार्टी में अपनी स्थिति को मजबूत करने कर पाएंगी या नहीं.

ये भी पढ़ें-राजस्थान की सियासी रणनीति में शाह और मोदी का खेल, बिना रानी कवर किए गहलोत को मात देगी बीजेपी!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close