विज्ञापन
This Article is From May 06, 2024

Rajasthan: चुनाव में अधिग्रहण किये जाने वाले वाहनों की दरें बढ़ाने के लिए वाहन संचालकों ने दिया परिवहन आयुक्त दिया ज्ञापन

संचालकों ने दरें बढ़ाने और बड़ी बस को 5000 देने की मांग परिवहन आयुक्त से की थी. संचालकों की दलील थी कि लोक परिवहन बस का प्रतिदिन 1200 रुपए, टैक्स 300 बीमा और चालक, परिचालक को 1500 रुपए वेतन दिया जाता है. ऐसे में विभाग द्वारा दी जा रही राशि से हमारे नुकसान की भरपाई नहीं हो पाती. अब वित्त विभाग ने परिवहन विभाग से रिपोर्ट मांगी है.

Rajasthan: चुनाव में अधिग्रहण किये जाने वाले वाहनों की दरें बढ़ाने के लिए वाहन संचालकों ने दिया परिवहन आयुक्त दिया ज्ञापन

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव के लिए अधिग्रहण किए गए वाहनों के दरों में बढ़ोतरी हो सकती है. बस ऑपरेटर लंबे वक्त से दरें बढ़ाने की मांग कर रहे थे. अब परिवहन विभाग ने दरें बढ़ाने को लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा है. इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही दरें बढ़ाने का रास्ता साफ हो जाएगा. पिछले दिनों इसको लेकर बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने परिवहन आयुक्त को ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन में कहा गया था कि राजस्थान में अधिग्रहण किए गए वाहनों को मिलने वाली कीमत पड़ोसी राज्यों के मुकाबले कम है इससे संचालकों को काफी नुकसान होता है. 

इन राज्यों में निर्धारित है यह दर

मध्य प्रदेश में अधिग्रहण किए जाने वाले वाहनों में 13 से 20 सीटर बस को 2500 रुपए प्रतिदिन मिलते हैं.  21 से 30 सीटर बस को 3000 प्रतिदिन मिलते हैं और 31 से 40 सीटर वहां को 3500 रुपए प्रतिदिन मिलते हैं. 41 से अधिक सीटर बस को 4000 प्रतिदिन दिए जाते हैं. पंजाब में बड़ी बस को 4500 रुपए दिए जाते हैं जबकि राजस्थान में बड़ी बस को केवल 2250 रुपए प्रतिदिन ही दिए जाते हैं. जाहिर है यह राशि काफी कम है. 

संचालकों ने दिया था ज्ञापन

संचालकों ने दरें बढ़ाने और बड़ी बस को 5000 देने की मांग परिवहन आयुक्त से की थी. संचालकों की दलील थी कि लोक परिवहन बस का प्रतिदिन 1200 रुपए, टैक्स 300 बीमा और चालक, परिचालक को 1500 रुपए वेतन दिया जाता है. ऐसे में विभाग द्वारा दी जा रही राशि से हमारे नुकसान की भरपाई नहीं हो पाती. अब वित्त विभाग ने परिवहन विभाग से रिपोर्ट मांगी है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान की सियासत के 'नए मुसाफिर' जिन्होंने मरुप्रदेश की शांत राजनीति में शोर बरपा दिया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close