विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2025

VIDEO: घर के आंगन में डेरा जमाकर बैठा था 4 फीट लंबा ब्लैक कोबरा ,फन फैलाकर लगा फुफकारने

Kota Snake Video: कोटा के लैंडमार्क सिटी विकास नगर इलाके में अचानक एक कोबरा सांप दिखने से हड़कंप मच गया. 4 फीट लंबे काले कोबरा को देखकर परिवार के सदस्य और बच्चे घबरा गए.

VIDEO: घर के आंगन में डेरा जमाकर बैठा था 4 फीट लंबा ब्लैक कोबरा ,फन फैलाकर लगा फुफकारने
कोबरा

Cobra Video: राजस्थान के कई इलाकों में सर्दी का मौसम बीतने के बाद जहरीले जीव-जंतु लगातार दिखने लगते हैं. खास तौर पर खतरनाक सांप आमतौर पर यहां-वहां के इलाकों में दिखने लगते हैं. इससे लोग डर जाते हैं. हाल ही में राजस्थान के कोटा के लैंडमार्क सिटी विकास नगर इलाके में अचानक एक कोबरा सांप दिखने से हड़कंप मच गया. 4 फीट लंबे काले कोबरा को देखकर परिवार के सदस्य और बच्चे घबरा गए. उन्होंने उसे भगाने की कोशिश भी की लेकिन वह उनके सामने ही फन फैलाकर फुफकारने लगा. 

वन विभाग की कार्रवाई

कोबरा का खतरा देख लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद स्नेक कैचर गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद 4 फीट लंबे काले कोबरा को रेस्क्यू कर लाडपुरा के जंगल में छोड़ा. इस दौरान काले सांप ने उन्हें काफी परेशान किया. वह काबू में नहीं आ रहा था. काफी तरकीबें आजमाने के बाद आखिरकार उन्होंने काला ब्लैक कोबरा सांप को पकड़ा जा सका. कोबरा के पकड़े जाने के बाद घर के लोगों ने राहत की सांस ली. लोगों ने वन विभाग की टीम को धन्यवाद दिया.

कोबरा सांप के बारे में जानकारी

 कोबरा एक जहरीला सांप होता है. वह भारत में पाया जाता है. इसकी ज्यादातर लंबाई 1 मीटर से 2 मीटर तक होती है. कोबरा सांप का रंग काला या भूरा होता है. कोबरा चूहे, मेंढक और छिपकली खाता है. बताया जा रहा है कि प्रदेश के मौसम में हो रहे बदलाव के साथ ही इन दिनों सांप निकलने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन स्‍नैक कैचर के पास लोगों के फोन कॉल जा रहे हैं कि उनके इलाके में सांप निकल आया है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: कांग्रेस ने व‍िधानसभा में बनाई आगे की रणनीत‍ि, सदन के अंदर और बाहर हंगामे की संभावना

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close