विज्ञापन
Story ProgressBack

अंडों से बाहर निकलते घड़ियाल के बच्चों का वीडियो आया सामने, चंबल नदी में शुरू कर दिया तैरना

Alligator News: नेस्टिंग का समय पूरा होने पर रेत में दबे घड़ियाल के अंडों से बच्चे निकलना शुरू हो गए. घड़ियाल के बच्चों ने  तैरना शुरू कर दिया है.

Read Time: 3 mins
अंडों से बाहर निकलते घड़ियाल के बच्चों का वीडियो आया सामने, चंबल नदी में शुरू कर दिया तैरना

Alligator News: वाइल्डलाइफ डीएफओ नाहर सिंह ने बताया कि चंबल नदी में नेस्टिंग समय पूरा होने पर घड़ियाल के अंडों से बच्चे निकलना शुरू हो गए हैं. घडियाल अप्रैल-मई में अंडे देते हैं. एक मादा घडियाल 20 से 35 के बीच अंडे देती हैं, जो कि चंबल किनारे ही रेत में अंडों को दबा देती हैं. 

अंडों से बच्चे जून के दूसरे सप्ताह तक बाहर आते हैं 

अंडों से बच्चे जून के दूसरे सप्ताह तक बाहर आ जाते हैं. बच्चों के बाहर निकलने का दौर करीब 3 महीने तक चलेगा. अंडे से बच्चे की मदर कॉल की आवाज आती है, जिसे सुनकर मादा घड़ियाल अंडों को फोड़कर बच्चों को अपने साथ पानी में ले जाती है. इस समय इन्हें निहारने के लिए वन्यजीव प्रेमी इन बच्चों की अठखेलियां देखने चंबल नदी किनारे पहुंच रहे हैं. 

अंडों से घड़ियाल के बच्चे जून के दूसरे सप्ताह तक बाहर आ जाते हैं.

अंडों से घड़ियाल के बच्चे जून के दूसरे सप्ताह तक बाहर आ जाते हैं.

2 महीने तक मादा घड़ियाल करती है देखभाल 

डीएफओ नाहर सिंह ने बताया अंडों से घड़ियाल के बच्चे निकलने के बाद करीब 2 महीने तक घड़ियाल मादा अपने बच्चों की देखभाल है. इस दौरान बच्चों को भोजन मुहैया कराती है. 2 महीने तक बच्चों  के इर्द गिर्द ही घूमती रहती है. सेल्फ डिफेंस होने के बाद बच्चों से दूर हो जाती है. 

घड़ियाल प्रजाति का बढ़ रहा कुनबा

टीएफओ नाहर सिंह के मुताबिक चंबल नदी में मौजूदा वक्त में लगभग ढाई हजार घड़ियाल प्रजाति का कुनबा है.  इसके अलावा करीब 1000 मगरमच्छ और एक दर्जन डॉल्फिन मौजूद हैं. चंबल नदी का पानी जलीय जीवों के अनुकूल होने की वजह से हर प्रजाति के जलीय जीवों की बंश वृद्धि हो रही है. चंबल नदी सबसे स्वच्छ और साफ होने की वजह से जलीय जीवों की जान के लिए खतरा नहीं रहता है. 

मादा घड़ियाल 2 महीने तक बच्चों  के इर्द गिर्द ही घूमती रहती है.

मादा घड़ियाल 2 महीने तक बच्चों के इर्द गिर्द ही घूमती रहती है.

पर्यटन को मिल रहा बढ़ावा

चंबल नदी में घड़ियाल, मगरमच्छ, डॉल्फिन कछुआ एवं अन्य जलीय जीवों की बढ़ोतरी होने से पर्यटन के क्षेत्र में भी बढ़ावा मिल रहा है.  जिले के राजघाट एवं मध्य प्रदेश के देवरी घाट पर चंबल सफारी भी शुरू की गई है.  देश के कोने-कोने से पर्यटक जलीय जीवों को देखने पहुंच रहे हैं.  जिससे पर्यटक को बढ़ावा मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: मोदी 3.0 सरकार में 4 सबसे ताकतवर मंत्रालयों में कोई फेरबदल नहीं, जानें इनकी शक्तियां


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Paper Leak: वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पर्चा भी हुआ था लीक, परीक्षा के 2 घंटे पहले ही रटा दिए थे सारे जवाब
अंडों से बाहर निकलते घड़ियाल के बच्चों का वीडियो आया सामने, चंबल नदी में शुरू कर दिया तैरना
Who is Dungar Singh? Saved lives of 46 people in 10 months, doing double duty with police service
Next Article
कौन हैं डूंगर सिंह? 10 महीने में 46 लोगों की बचाई जान, पुलिस सेवा के साथ निभा रहे दोहरा कर्तव्य
Close
;