Rajasthan News: धौलपुर में शुक्रवार को शहर की वीआईपी मित्तल कॉलोनी में एक जंगली जानवर जरख के घुसने से हड़कंप मच गया. यह घातक जानवर एक मकान के अंदर पानी की कोठरी में छुप कर बैठ गया. घटना से कॉलोनी वासियों में दहशत फैल गई. मामले की सूचना वन विभाग को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग (Forest Department) की टीम ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जरख का रेस्क्यू कर लिया गया.
जानवर को कॉलोनी में देख सहमे लोग
जानकारी के मुताबिक, धौलपुर शहर की सबसे वीआईपी मित्तल कॉलोनी में शुक्रवार को एक हिंसक जानवर जरख घुस गया. कॉलोनी में घूमते घूमते जरख दाताराम सेठ के मकान में घुस गया. घर के लोगों ने जैसे ही हिंसक जानवर को देखा तो हड़कंप मच गया. घर के अंदर बनी पानी की कोठरी में जरख छुप कर बैठ गया. घटना से मित्तल कॉलोनी में दहशत फैल गई. कॉलोनी वासियों ने मकानों के दरवाजों को बंद कर लिया. कॉलोनी में अफरा तफरी का माहौल बन गया. मामले की सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर वन विभाग के वनरक्षक राधा कृष्ण पहुंच गए. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जरख को रेस्क्यू कर लिया गया. हिंसक जानवर को पिंजड़े में कैद कर वन विहार के जंगलों में स्वतंत्र जीवन जीने के लिए छोड़ दिया है.
मचकुंड के जंगलों से आते हैं हिंसक जानवर
ऐतिहासिक तीर्थराज मचकुंड की तरफ घनघोर जंगल है. मोनी सिद्ध एवं अब्दाल शाह बाबा पहाड़ की तरफ से हिंसक जानवर आए दिन शहर की कॉलोनी में घुसते रहते हैं. इससे पहले पैंथर और टाइगर की भी झलक सड़कों पर देखने को मिलती रही है. घटना से कॉलोनी बासियो में दहशत देखी जा रही है. वनरक्षक राधा कृष्ण ने बताया मित्तल कॉलोनी में हिंसक जानवर जरख घुस गया था. डीएफओ के निर्देश में वन विभाग की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है.
ये भी पढ़ें- Pushkar Turban Festival: 3 जनवरी को होगा पुष्करराज का भव्य पगड़ी महोत्सव, दिखेगी 2 हजार मीटर लम्बी पगड़ी