विज्ञापन
Story ProgressBack

पाली में करीब 120 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर, रात 9 बजे के बाद भी चलती रही वोटिंग

निर्वाचन विभाग द्वारा कई जागरूकता कार्यक्रम कराने के बाद भी पिछले साल के तुलना में कम वोट पड़ें, जैतारण विधानसभा सीट, पाली विधानसभा सीट, सुमेरपुर विधानसभा सीट पर पिछले साल के तुलना में कम मतदान दर्ज किए गए हैं.

Read Time: 3 min
पाली में करीब 120 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर, रात 9 बजे के बाद भी चलती रही वोटिंग
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Rajasthan Election Voting 2023: पाली जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ. मतदान के प्रति लोगो मे उत्साह नजर आया, लेकिन जिले की 3 विधानसभा सीटों पर इस बार पिछले साल की तुलना में मतदान का आंकड़ा कम रहा. जिला प्रशासन की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत अनेको गतिविधियों का आयोजन किया गया था, उसके बाद भी पिछले चुनाव के मुकाबले 0.30 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा कम रहा.

वहीं तीन विधानसभा सीटों पर मतदान के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई, जिले में इस बार मतदान का आंकड़ा 65.12 प्रतिशत रहा, जबकि प्रदेश का औसत मतदान प्रतिशत 75 से ज्यादा है. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के मतदान के आंकड़ो के अनुसार इस बार 0.21 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. वही जिले की सुमेरपुर विधानसभा में सबसे कम 60.05 प्रतिशत मतदान हुआ. जैतारण में 68.59, सोजत में 68.31, पाली में 68.30, मारवाड़ जंक्शन में 61.1 और बाली में 65.2 प्रतिशत मतदान हुआ. जिले में ईवीएम खराब होने की सबसे ज्यादा शिकायतें सामने आई. जिले के 120 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर लोग अपने मताधिकार का उपयोग करते नजर आए. 

कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनें

शहर के बागड़ कॉलेज परिसर में स्ट्रांग रूम बनाया गया है, जिले में मतदान संपन्न होने के बाद सभी मतदान दल सुरक्षा के साथ ईवीएम मशीनें लेकर पाली शहर के बांगड़ कॉलेज में पहुंच गए. जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता, एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला व एडीएम डॉ. राजेश गोयल देर रात तक बांगड कॉलेज में मौजूद रहे. स्ट्रांग रूम के बाहर और इर्द-गिर्द पुलिस के साथ बीएसएफ के जवानों को तैनात किया, वही सीसीटीवी कैमरों से स्ट्रांग रूम पर नजर रखी जा रही है.

कहीं घटा तो कहीं बढ़ा मतदान का आंकड़ा 

जिले में कुल मतदाता 17 लाख 67 हजार 531 है जिसमें 8 लाख 50 हजार 968 महिला मतदाता है, वहीं 9 लाख 16 हजार 432 पुरुष मतदाता है. अगर आंकड़ो की बात करे तो जिले के छह विधानसभा सीटों पर जैतारण विधानसभा सीट पर 0.58 फीसदी मतदान में कमी आई. पाली विधानसभा सीट पर 0.18 फीसदी मतदान घटा, सुमेरपुर विधानसभा सीट पर 0.80 फीसदी मतदान में कमी आयी है. वही बाली विधानसभा सीट पर 0.94 फीसदी मतदान का आंकड़ा बढ़ा है, मारवाड़ जंक्शन विधानसभा सीट पर 0.28 फीसदी मतदान का आंकड़ा बढ़ा, सोजत विधानसभा सीट पर 2.33 मतदान के आंकड़ो में बढ़ोतरी हुई है.

पिछले विधानसभा चुनाव में पाली जिले के मतदान का आंकड़ा

वर्ष 2008 में 63.7 प्रतिशत मतदान, 
वर्ष 2013 में 73.89 प्रतिशत मतदान, 
वर्ष 2018 में 65.42 प्रतिशत मतदान
वर्ष 2023 में 65.12 प्रतिशत मतदान

ये भी पढें- अचानक धंस गई पत्थर की खदान, 4 मजदूर दबे, पुलिस ने 3 घंटे तक चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close