Rajasthan Election 2023: बाड़मेर क्षेत्र की पचपदरा सीट पर इस बार उम्मीदवार का चयन करना बीजेपी के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है. 197 उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद भी अभी पचपदरा के लोगों को बीजेपी उम्मीदवार के नाम की घोषणा का बेसब्री से इंतजार है.
पचपदरा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार की घोषणा नहीं होने से सोशल मीडिया पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है. बता दें, कांग्रेस की ओर से मदन प्रजापति को पचपदरा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद से ही वह क्षेत्र में प्रचार के लिए निकल पड़े है, जबकि बीजेपी के कार्यकर्ता अभी टिकट की घोषणा की बाट जोह रहे हैं.
पचपदरा विधानसभा से बीजेपी में 5 बार विधायक और दो बार मंत्री रह चुके अमराराम चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, पूर्व विधायक चंपालाल बांठिया के पुत्र गणपत बांठिया, किसान मौर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविंदसिंह राजपुरोहित, साथ ही हिंदुत्व छवि के साथ महंत परशुराम गिरी महाराज और हाल के दिनों में नया नाम और स्वयं सेवक संघ की पसंद राष्ट्रवादी भजन गायक प्रकाश माली के नामों की चर्चा जोरों पर है.
गौरतलब है केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी भी इसी क्षेत्र के रहने वाले है. उनकी टीम भी काफी सक्रिय है. हालांकि उन्होंने साफ तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. पचपदरा विधानसभा के करीब 2,51,059 मतदाता है. पचपदरा में पटेल, राजपूत, माली, जैन, ब्राह्मण और प्रजापत समाज के वोट प्रमुख भूमिका निभाते है. पचपदरा सीट पर लगातार दो बार कोई भी नहीं जीत पाया है. यहां एक बार कांग्रेस तो दूसरी बार बीजेपी जीत हासिल करती आई है.
ये भी पढ़ें-Rajasthan Assembly Election 2023: बीजेपी की पांचवीं लिस्ट जारी, अब तक 197 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान