विज्ञापन

राजस्थान में तेज बारिश और तेज आंधी की चेतावनी, 25 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

राजस्थान में मानसून की सक्रियता के बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है. 

राजस्थान में तेज बारिश और तेज आंधी की चेतावनी, 25 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की बारिश शुरू हो गई है और बेहतर व्यवस्था नहीं होने की वजह से शहर जलमग्न हो रहे हैं. बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. वहीं राजस्थान में कई जिलों में फिर से बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की गई है. राजस्थान में मानसून की सक्रियता के बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है. 

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, जयपुर केंद्र द्वारा जारी तात्कालिक चेतावनी के अनुसार नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज़ आंधी और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है.

30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है. चेतावनी में कहा गया है कि इन क्षेत्रों में 30 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और धूलभरी आंधी के साथ बिजली गिरने की आशंका है. ऐसे में लोगों से अपील की गई है कि वे पेड़ों के नीचे शरण न लें और बिजली से जुड़े उपकरणों से दूर रहें.

25 जिलों में येलो अलर्ट जारी

वहीं जयपुर, पाली, टोंक, सवाई माधोपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, करौली, सीकर और झुंझुनूं समेत करीब 25 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.

मौसम विभाग ने सभी संबंधित जिलों के प्रशासन और नागरिकों को अलर्ट रहने और स्थानीय मौसम अपडेट्स पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी है.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में बारिश से बुरा हाल: रेलवे स्टेशन पर भरा पानी, सड़कों पर लंबा जाम; पुलिस थाने हुए जलमग्न

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close