
Rajasthan Rain Update: राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते कई जिलों में जलभराव की स्थिति बन गई है तो कई इलाकों में यह बारिश जानलेवा भी साबित हो रही है. अजमेर में बुधवार को हुई तेज बारिश एक रिक्शा चालक के लिए काल बन गई. जयपुर से लेकर जोधपुर तक तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया, जिससे जिससे आम लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी है.
बारिश के बाद जल निकासी की समस्या
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार यानी 02 जुलाई को भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. जयपुर में मानसून के दौरान बारिश के चलते जयपुर की मी रोड पूरी तरीके से जलमग्न हो गई. बारिश के चलते वैशालीनगर, हसनपुरा, एमआई रोड, सिविल लाइंस और टोंक रोड जैसे इलाकों में जल निकासी की समस्या सामने आई है.

अजमेर में बारिश ने ली एक जान
कई स्थानों पर नालों की सफाई अधूरी होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और सड़कें तालाब जैसे हालात में तब्दील हो गई हैं. अजमेर में बुधवार को हुई तेज बारिश ने एक व्यक्ति की जान ले ली. सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पुरानी दीवार बारिश के चलते अचानक गिर गई.

हादसे के वक्त दीवार के पास एक रिक्शा चालक खड़ा था, जो मलबे में दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. रिक्शा चालक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. साथ ही तेज बारिश ने शहर की ट्रैफिक और नगर निगम व्यवस्था की भी पोल खोल दी.
अजमेर में सड़कों पर लंबा जाम
पर्वतपुर बाईपास पर आदर्श नगर से पर्वतपुर की ओर जाने वाली सड़क पर करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया. बारिश के बाद शहर की गलियां और सड़कें दरिया में तब्दील हो गईं. मदार गेट से नाले का पानी बहता हुआ सीधा रेलवे स्टेशन पहुंच गया. इसके अलावा तोपदड़ा अंडरपास में भी पानी भर गया.

चित्तौड़गढ़ में बारिश का असर देखने को मिली है. बेगू क्षेत्र में मंगलवार देर रात से शुरू हुई बारिश से ब्राह्मणी नदी उफान पर होने से बेगू के बाजार तक पानी पहुंच गया. जिसके बाद थाना परिसर पूरी तरह से जलमग्न हो गया. पानी के भराव से पुलिसकर्मियों को भी जूझना पड़ा.

एक हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने आगामी एक हफ्ते के दौरान पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में भी आने वाले 3-4 दिनों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है.