
Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम तेजी से बिगड़ रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले कुछ दिनों से तापमान में मामूली राहत थी, लेकिन अब पिछले दो दिनों से पारा फिर आसमान छूने लगा है. प्रदेश में अधिकतम तापमान का स्तर सामान्य से 4.5 डिग्री तक बढ़ गया है. पश्चिमी इलाकों में मौसम विभाग ने दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे के बीच धूप में निकलने से बचने की सलाह दी है. इसके अलावा विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर प्रदेश के अन्य इलाकों में 26 तारीख यानी आज मौसम में मामूली गिरावट आने की संभावना है.
बाड़मेर में गर्मी से बेहाल लोग
इसके अलावा राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक है. जबकि सबसे कम तापमान अंता बारा में 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दर्ज किए गए प्रेक्षणों के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में नमी की औसत मात्रा 05 से 20 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.
यह रहा मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 39.9 डिग्री, अलवर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 41.2 डिग्री, सीकर में 39.5 डिग्री, कोटा में 43.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 42.0 डिग्री, बाड़मेर में 44.8 डिग्री, जैसलमेर में 43.4 डिग्री, जोधपुर में 42.1 डिग्री, बीकानेर में 42.6 डिग्री, चूरू में 42.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 43.3 डिग्री और माउंट आबू में 31.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
कल पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन ,बारिश व तेज हवाएं चलने की सम्भावना | अपडेट : 25 अप्रैलhttps://t.co/A8fuVJ6jR3
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 25, 2025
26 अप्रैल को 14 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र के अनुसार नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार 26 अप्रैल को 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दोपहर बाद जयपुर, अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. वहीं सीमावर्ती जिलों जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.। बल्कि जयपुर मौसम केंद्र ने इन इलाकों में तेज लू चलने की चेतावनी जारी की है.
मई में मिलेगी राहत
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मई के पहले सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने और एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी. इससे तापमान में कमी आने से लू से राहत मिलने की प्रबल संभावना है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान से समय सीमा में पाक नागरिकों का होगा निष्कासन, सीएम भजनलाल ने अमित शाह से वार्ता के बाद दिये निर्देश
वीडियो भी देखें