
Weather Update: राजस्थान के कई हिस्सों में मौसम ने करवट बदली है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. लेकिन फौरी राहत के बाद फिर गर्मी बढ़ गई है.प्रदेश के कई जिलों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान कई जिलों में लू का असर फिर तेज हो गया है. मौसम विभाग ने 30 अप्रैल तक राज्य के पश्चिमी और उत्तरी इलाकों के कुछ इलाकों में लू चलने का अनुमान जताया है. मई के पहले सप्ताह में तापमान में राहत मिलने की संभावना है.
जोधपुर में गर्मी से परेशान लोग
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी का दौर जारी है. सोमवार सुबह तक पिछले 24 घंटों के दौरान सरहदी बाड़मेर में अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से 4.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है. सबसे अधिक न्यूनतम तापमान बाड़मेर में 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा जोधपुर संभाग में भीषण गर्मी दर्ज की गई. राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा.
आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा तापमान में 2-3 डिग्री बढोतरी होने की संभावनाhttps://t.co/gY0lKEuAVJ
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 28, 2025
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 41.8 डिग्री, अलवर में 42.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 42.0 डिग्री, सीकर में 40.0 डिग्री, कोटा में 44.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 44.4 डिग्री, बाड़मेर में 46.4 डिग्री, जैसलमेर में 46.2 डिग्री, जोधपुर में 44.4 डिग्री, बीकानेर में 43.4 डिग्री, चूरू में 42.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 43.8 डिग्री और माउंट आबू में 32.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मई के पहले हफ्ते से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने 30 अप्रैल तक राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई है, जबकि मई के प्रथम सप्ताह में पूर्वी हवाओं का प्रभाव प्रभावी होने तथा एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की बात कही है. जिससे आंधी व बारिश की गतिविधियां बढ़ने तथा तापमान में कमी आने से गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.
यह भी पढें: राजस्थान में गर्मी ने तोड़ा 56 साल का रिकॉर्ड, अप्रैल में ही तापमान पहुंचा 46.2 डिग्री
वीडियो देखें