
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के पूर्वी हिस्से में मानसून काफी सक्रिय है.शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. 18 जून को दक्षिण राजस्थान से प्रवेश करने वाले मानसून को सभी जिलों तक पहुंचने में पूरे दस दिन लग गए. धीरे धीरे मानसीन पश्चिमी राजस्थान के जिलों में भी अपनी पहुंच बना रहा है. जिसके तहत जैसलमेर में अच्छी बारिश दर्ज की गई. वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग ने 72 घंटों के लिए जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, पाली, सिरोही, जालोर और बाड़मेर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों में सामान्य मौसम रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 24.3 डिग्री, अलवर में 25.4 डिग्री, जयपुर में 26.4 डिग्री, सीकर में 24.2 डिग्री, कोटा में 26.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.3 डिग्री, बाड़मेर 26.8 डिग्री, जैसलमेर में 26.4 डिग्री, जोधपुर में 25.8 डिग्री, बीकानेर में 28.4 डिग्री, चूरू में 28.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 30.2 डिग्री और माउंट आबू में 17.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
राजस्थान मानसून अपडेट 28 जून
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) June 28, 2025
राज्य में 2 जुलाई से पुनः मानसून सक्रिय होने व भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। pic.twitter.com/4VqLII34Dn
पश्चिमी राजस्थान की बुझी प्यास, जैसलमेर में बरसे मेघ
मौसम विभाग के जरिए जारी 24 घंटे के अनुसार शनिवार को राज्य में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई.सर्वाधिक बारिश जैसलमेर 68.8 मिमी दरज की गई. जैसलमेर 68.8तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 20.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले चार दिन राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है. रविवार (29 जून) और सोमवार (30 जून) को पूर्वी व दक्षिणी राजस्थान के 24 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 29 जून को जिन जिलों में बारिश का अलर्ट है . उनमें जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, पाली, सिरोही, जालोर और बाड़मेर शामिल है. पूर्वी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में अगले दो दिन भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी रहेगी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: पंचायत चुनाव बताएगा 2028 को लेकर RLP का फ्यूचर, हनुमान बेनीवाल का कांग्रेस को बड़ा चैलेंज
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.