विज्ञापन

सवाई माधोपुर में घर पर गिरी बिजली, फ्रिज-टीवी इलेक्ट्रिक सामानों का हुआ ये हाल

Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर जिले में कभी तेज तो कभी माध्यम बारिश का दौर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते आकाशीय बिजली का भी कहर टूटा.

सवाई माधोपुर में घर पर गिरी बिजली, फ्रिज-टीवी इलेक्ट्रिक सामानों का हुआ ये हाल

Rajasthan: राजस्थान में लगातार गिरते पारे के बीच कई जगह बारिश और मेघगर्जन भी देखने को मिल रहा है. सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) जिले में बुधवार से ही रह-रहकर कभी तेज तो कभी माध्यम बारिश का दौर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते आकाशीय बिजली का भी कहर टूटा. बारिश (Rain) के दौरान जिला मुख्यालय के पुराने शहर के ठठेरा मोहल्ले में ऐसा ही मंजर देखने को मिला. यहां मोहल्ले के एक मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई. आकाशीय बिजली गिरने से मकान की छत में छेद हो गया. वहीं मकान में रखे विद्युत उपकरण भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. बिजली का मीटर, एलईडी टीवी, फ्रिज समेत कई सामान फूंक गए. यही नहीं, आसपास के करीब 8 से 10 घरों में कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला. 

पीड़ित परिवारों ने की नुकसान की भरपाई की मांग

ठठेरा मोहल्ले के निवासी त्रिलोक कुमार के मुताबिक, बारिश के दौरान अचानक बिजली कड़कने की आवाज आई और घर की बिजली सप्लाई बंद हो गई. गनीमत ये रही कि आकाशीय बिजली गिरने से कोई जनहानि नही हुई. पीड़ित परिवारों के लोग शहर की पुलिस चौकी पहुंचे और घरों में हुए नुकसान की रिपोर्ट दर्ज करवाई. मोहल्लेवासियों ने प्रशासन से नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की भी मांग की.

मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

बीते कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के कई हिस्से में बारिश जारी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. हालांकि इस बारिश के बाद किसान के चेहरे जरूर खिल गए हैं. बारिश होने से जहां फसलों को फायदा मिलेगा, वही सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं. गलन ओर शीतलहर ने लोगों की दिनचर्या को काफी प्रभावित किया है. बारिश और कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. जिसका असर दिनभर में ट्रैफिक व्यवस्था पर पड़ रहा है. दिन हो या चाहे रात, लोग सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं. साथ ही ठंड से छुटकारा पाने के लिए अलाव का सहारा भी ले रहे हैं.  
 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close