विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्‍थान में पश्चिमी एक्‍ट‍िव, बार‍िश का अलर्ट; चलेंगी सर्द हवाएं

Rajasthan Weather Update: राजस्‍थान के 8 ज‍िलों में बादल छा सकते हैं. हल्‍की बार‍िश या बूंदाबांदी हो सकती है. घना कोहरा छाने की संभावना है. 

Rajasthan Weather: राजस्‍थान में पश्चिमी एक्‍ट‍िव, बार‍िश का अलर्ट; चलेंगी सर्द हवाएं

Rajasthan Weather Today: राजस्‍थान में पश्चिमी व‍िक्षोभ एक्‍टिव होगा. मौसम व‍िभाग ने 8 ज‍िलों में बार‍िश का अलर्ट जारी क‍िया है. 24 जनवरी से ठंडी हवा चलेगी. कल (23 जनवरी) उत्‍तर-पूर्वी ज‍िलों में कोहरा छा सकता है. प‍िछले 24 घंटां में डूंगरपुर, बाड़मेर, जोधपुर और जालोर में 21 जनवरी को अध‍िकतम तापमान 28 से 30 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस के बीच तापमान दर्ज हुआ. च‍ित्‍तौड़गढ़ में अध‍िकतम तापमान 29.9 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस दर्ज हुआ. 

जोधपुर और जयपुर में सर्दी का असर कम 

जोधपुर, जालोर, बाड़मेर, कोटा और जयपुर में न्‍यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. इन शहरों में सर्दी का असर कम हुआ है. कल न्‍यूनतम तापमान 13 से ड‍िग्री सेल्‍सियस के बीच दर्ज हुआ. उत्‍तर भारत में पश्चिमी व‍िक्षोभ सक्रि‍य होने से हवा की द‍िशा में बदलाव हुआ. राजस्‍थान और द‍िल्ली सह‍ित मैदानी राज्‍यों में उत्‍तरी हवाओं का आना रुक गया, ज‍िससे इन राज्‍यों में तापमान बढ़ने लगा है. 

कई स्‍थानों पर घना कोहरा छाया रहा 

राजस्‍थान में प‍िछले 24 घंटे में मौसम शुष्‍क रहा. कई स्‍थानों पर घना कोहरा छाया रहा. कड़ाके की सर्दी का असर देखने को म‍िला. पाली के जवाई बांध में न्‍यूनतम तापमान 6.8 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस दर्ज क‍िया गया. डूंगरपुर में अध‍िकतम तापमान 30.6 ड‍िग्री सेल्‍स‍ियस र‍िकॉर्ड क‍िया गया. 

पश्च‍िमी व‍िक्षोभ एक्‍ट‍िव होने से बदला मौसम 

राजस्‍थान में बदलते मौसम की वजह से नकारात्‍मक प्रभाव पड़ रहा है. एसएमएस अस्‍पताल के पूर्व प्राचार्य और प्रोफेसर डॉ. रमन शर्मा ने मीड‍िया को ब‍ताया क‍ि एक के बाद एक पश्चिमी व‍िक्षोभ के एक्‍टिव होने से तापमान में बदलाव आ रहा है. इसकी वजह से कॉमन वायरल इंफेक्‍शन, न‍िमोन‍िया जैसी बीमार‍ी तेजी से बढ़ रहे हैं. हाइपोथर्मिया के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बेटी की शादी करने आए पाकिस्तान के करोड़पति कारोबारी ने बताया, क्यों लिया यह फैसला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close