विज्ञापन

क्या है मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, 15 फरवरी तक बढ़ाई गई आवेदन की आखिरी तारीख

राजस्थान में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के लिए 10 तारीख तक आवेदन की आखिरी तारीख थी. लेकिन अब इसे 15 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

क्या है मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, 15 फरवरी तक बढ़ाई गई आवेदन की आखिरी तारीख

Rajasthan News: राजस्थान में मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना की शुरूआत की जा रही है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है. वहीं पहले इसके लिए आवेदन की तारीख 10 फरवरी तक निर्धारित की गई थी. लेकिन अब इसके आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के निर्देश पर विभाग ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया है.

क्या है मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षाओं एवं सरकारी नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ट ढंग से कराया जाएगा. योजना के अन्‍तर्गत 15 हजार युवाओं को लाभान्वित करने के लक्ष्‍य को बढ़ाते हुए 30 हजार विद्यार्थियों को लाभान्वित किये जाने की घोषणा की गई है. वहीं प्रतियोगिता परीक्षाओं में समान अवसर प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा ऑनलाईन पोर्टल पर सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जा रहे हैं. आवेदन किये जाने की तारीख पहले 1 से 10 फरवरी 2025 निर्धारित की गई थी.

निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्री बचनेश अग्रवाल ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी निःशुल्क कोचिंग करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जाने की पूर्व में निर्धारित अंतिम तिथि को 15 फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया है.

अग्रवाल ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन SSO Portal (https://sso.rajasthan.gov.in) पर लॉग-इन कर CM Anuprati Coaching आइकन के माध्यम से 15 फरवरी 2025 तक विभाग को ऑनलाइन किये जा सकते हैं.

बता दें, इस योजना के तहत कोचिंग सेंटरों की सूची अभी जारी नहीं की गई है. जल्दी इसकी पूरी लिस्ट जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 1 अप्रैल से लागू करेगा नया नियम, अभ्यर्थियों से वसूली जाएगी 750 रुपये की पेनल्टी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close