विज्ञापन

कौन हैं DCP राशि डोगरा ? जिनके विदाई समारोह में शामिल हुए कार्तिक आर्यन और जैकी श्रॉफ

DCP राशि डोगरा को समारोह में अनेक सहयोगियों ने भावभीनी विदाई दी. उनके कार्यकाल के दौरान उत्तर जिले में कानून व्यवस्था को लेकर किए गए कार्यों की सराहना की गई. नई नियुक्ति पर डीसीपी करन शर्मा को भी शुभकामनाएं दी गईं.

कौन हैं DCP राशि डोगरा ? जिनके विदाई समारोह में शामिल हुए कार्तिक आर्यन और जैकी श्रॉफ
DCP राशि डोगरा के विदाई समारोह में कार्तिक आर्यन और जैकी श्रॉफ

DCP Rashi Dogra Dudi: जयपुर शहर उत्तर जिले की डीसीपी राशि डोगरा के विदाई और नए डीसीपी करन शर्मा के स्वागत समारोह को खास बनाने के लिए बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ और कार्तिक आर्यन भी कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम में दोनों कलाकारों ने न सिर्फ डोगरा को उनके योगदान के लिए शुभकामनाएं दीं बल्कि जयपुर उत्तर के नए डीसीपी करन शर्मा के कार्यभार ग्रहण करने पर बधाई भी दी .

यह कार्यक्रम उत्तर डीसीपी कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया था जहां पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों की उपस्थिति में दोनों कलाकारों ने बेहद सहज अंदाज़ में हिस्सा लिया. समारोह के दौरान जैकी श्रॉफ ने पुलिसकर्मियों के अनुशासन और समर्पण की सराहना की, वहीं कार्तिक आर्यन ने कहा कि एक सुरक्षित समाज में पुलिस की भूमिका सबसे अहम होती है और हमें उनका सम्मान करना चाहिए.

सहयोगियों ने भावभीनी विदाई दी

DCP राशि डोगरा को समारोह में अनेक सहयोगियों ने भावभीनी विदाई दी. उनके कार्यकाल के दौरान उत्तर जिले में कानून व्यवस्था को लेकर किए गए कार्यों की सराहना की गई. नई नियुक्ति पर डीसीपी करन शर्मा को भी शुभकामनाएं दी गईं. कार्यक्रम में पुलिस और फिल्म जगत की साझा मौजूदगी ने एक सकारात्मक संदेश दिया कि प्रशासन और समाज के सभी वर्ग आपसी सहयोग और सम्मान से ही मजबूत होते हैं.

कौन हैं IPS राशि डोगरा डूडी? 

राशि डोगरा डूडी 2012 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की अफसर हैं. हाल ही में सरकार की ओर से आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची में उनका भी नाम आया था. वे जयपुर में डीसीपी नॉर्थ के पद पर तैनात थीं. उनके कार्यकाल में जयपुर अपराधों में कमी दर्ज की गई थी. अपने 13 साल के करियर में राशि डोगरा इससे पहले विजिलेंस में भी SP रह चुकी हैं. इसके अलावा वो कई जिलों की पुलिस कप्तान भी रह चुकी हैं, जिसमें हुनुमानगढ़, जोधपुर और बाड़मेर शामिल हैं. इसके अलावा वो CID-CB में भी एसपी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close