विज्ञापन

झीलें, महल और रॉयल वेडिंग! आखिर क्या है उदयपुर की वो खासियत, जो इसे बना रही फेवरिट वेडिंग डेस्टिनेशन

Udaipur News: शादी का सीजन आते ही उदयपुर के बड़े लक्ज़री रिसॉर्ट, ऐतिहासिक हवेलियां और वेडिंग वेन्यू सहित छोटे स्थल भी पूरी तरह से बुक हो जाते हैं, जो इसे एक प्रीमियम फेवरिट वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करता है. पर ऐसा क्यों होता है चलिए आइए जानते है कि आखिर झीलों की नगरी उदयपुर में ऐसा क्या है जो हर कोई इसकी तरफ खींचा चला आ रहा है.

झीलें, महल और रॉयल वेडिंग! आखिर क्या है उदयपुर की वो खासियत, जो इसे बना रही फेवरिट वेडिंग डेस्टिनेशन
Why is Udaipur world favorite wedding destination

Which city is best for destination weddings: राजस्थान की 'झीलों की नगरी' उदयपुर आजकल जोड़ों के जीवन के सबसे खुशनुमा पलों को अपनी बेजोड़ सुंदरता से शानदार और यादगार बना रही है. पिछले कुछ वर्षों में इस शहर की लोकप्रियता इतनी तेजी से बढ़ी है कि बॉलीवुड सितारों से लेकर देश-विदेश के अरबपतियों तक, हर कोई यहां अपनी शादी की रस्में पूरी करना चाहता है. आलम यह है कि शादी का सीजन आते ही, यहां के बड़े लक्ज़री रिसॉर्ट, ऐतिहासिक हवेलियां और वेडिंग वेन्यू सहित छोटे स्थल भी पूरी तरह से बुक हो जाते हैं, जो उदयपुर को एक प्रीमियम फेवरिट वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करता है. पर ऐसा क्यों होता है चलिए आइए जानते है कि आखिर झीलों की नगरी उदयपुर में ऐसा क्या है जो हर कोई इसकी तरफ खींचा चला आ रहा है.

उदयपुर की प्रमुख खासियतें जो इसे खास बनाती हैं:

राजसी और रोमांटिक लेडस्केप

उदयपुर अपनी झीलों, विशेषकर पिछोला झील, और अरावली पहाड़ियों की पृष्ठभूमि के लिए जाना जाता है.यहा के कई शानदार महल हैं जो मेवाड़ के सिसोदिया राजवंश के शाही गौरव को दर्शाते हैं. जो एक शाही और रोमांटिक माहौल देते हैं जो शादियों के लिए एकदम परफेक्ट पलों मे से एक होत है.

सात झीलों से घिरा है ये शहर

उदयपुर की सात प्रमुख झीलों (पिछोला, फतेह सागर, उदय सागर, स्वरूप सागर, रंग सागर, मदार और बड़ी झील) से घिरा हुआ है, जो मिलकर एक सुंदर और समृद्ध झीलों वाले शहर का निर्माण करती हैं. इसकी सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व को बढ़ाते हुए, इन झीलों के किनारे कई शानदार और लक्जरी होटल स्थित हैं जो शाही अनुभव और मनमोहक झील दृश्य (Lake View) प्रदान करते हैं .इनमें सबसे प्रसिद्ध हैं जैसे ताज लेक पैलेस जो पिछोला झील के बिल्कुल बीच में स्थित है. द ओबेरॉय उदयविलास जो सिटी पैलेस कॉम्प्लेक्स के पास स्थित एक अन्य प्रमुख लक्जरी होटल है. जगत निवास पैलेस और अमराई घाट के पास कई अन्य बुटीक और हेरिटेज होटल/गेस्टहाउस भी हैं, जहां से पिछोला झील और सिटी पैलेस का मनोरम दृश्य दिखता है. इन्हीं के किनारे बसे राजसी आवास इसे एक बेमिसाल और पसंदीदा डेस्टिनेशन बनाते हैं. 

लक्जरी और सुविधाएं

यहां बजट के अनुकूल से लेकर अल्ट्रा-लक्जरी तक विभिन्न प्रकार के आवास विकल्प और अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो सभी प्रकार की शादियों की जरूरतों को पूरा करते हैं .  शादी के लिए होटल बुकिंग का बजट 30 लाख से शुरू होकर ₹1.5 करोड़ या उससे भी अधिक हो सकता है, जो वेन्यू के लग्जरी लेवल (जैसे सिटी पैलेस या ताज लेक पैलेस) और मेहमानों की संख्या पर निर्भर करता है. 

फोटोग्राफी के लिए मिलती है बेस्ट लोकेशन

शहर की सुंदर लोकेशन, शांत झीलें और शानदार वास्तुकला इसे शादी की फोटोग्राफी के लिए एक बेस्ट डेस्टिनेश बनाते हैं. यहां के हर वेन्यू पर ली गई फोटो रॉयलेस का लुक फील कराती है.

उदयपुर की बेहतरीन कनेक्टिविटी

उदयपुर की हवाई, रेल और सड़क कनेक्टिविटी उत्तम है, जिससे देश भर के मेहमानों के लिए यहां पहुंचना बेहद आसान हो जाता है. उदयपुर का घरेलू हवाई अड्डा महाराणा प्रताप हवाई अड्डा (या डबोक हवाई अड्डा) कहलाता है. यह शहर के केंद्र से लगभग 22 किमी पूर्व में स्थित है और यहां से दिल्ली, मुंबई और जयपुर जैसे प्रमुख शहरों के लिए सीधी घरेलू उड़ानें (Direct Domestic Flights) उपलब्ध हैं. इस बेहतरीन कनेक्टिविटी ने उदयपुर को डेस्टिनेशन वेडिंग और पर्यटन के लिए एक पसंदीदा केंद्र बना दिया है.

यह भी पढ़ें: उदयपुर में आज विक्रम भट्ट की पेशी, 30 करोड़ की धोखाधड़ी केस में बढ़ सकती है कस्टडी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close