विज्ञापन

उदयपुर में आज विक्रम भट्ट की पेशी, 30 करोड़ की धोखाधड़ी केस में बढ़ सकती है कस्टडी

उदयपुर में आज फिल्ममेकर विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी की कोर्ट में पेशी होनी है. इंदिरा IVF फाउंडर ने उन पर ₹30 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. जानिए पूरा मामला क्या है.

इंदिरा IVF केस: विक्रम भट्ट पर क्या हैं गंभीर आरोप, जानिए टाइमलाइन
NDTV Reporter

Rajasthan News: मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर लाए गए फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट की आज (9 दिसंबर) उदयपुर की अदालत में पेशी तय है. दंपति को सोमवार देर रात शहर लाया गया और चित्रकूट नगर स्थित महिला थाने (ओल्ड वुमन पुलिस स्टेशन) में रखा गया. पुलिस ने दोनों को मुंबई से 9 दिसंबर तक ट्रांजिट रिमांड पर हासिल किया था.

बायोपिक का वादा, 30 करोड़ की कथित हेराफेरी

शिकायत इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के संस्थापक और उदयपुर निवासी डॉ. अजय मुर्डिया ने दी है. आरोप है कि उनकी दिवंगत पत्नी पर बायोपिक बनाने के नाम पर भारी मुनाफे का प्रलोभन दिया गया. कथित तौर पर ₹200 करोड़ तक की कमाई का दावा किया गया. लेकिन प्रोजेक्ट आगे नहीं बढ़ा और कुल मिलाकर ₹30 करोड़ की रकम का दुरुपयोग हुआ. एफआईआर भूपालपुरा थाने में दर्ज है और इसमें विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी सहित कुल आठ नाम हैं.

पुलिस की कार्रवाई और अब तक की गिरफ्तारी

उदयपुर पुलिस ने मुंबई में संयुक्त ऑपरेशन चलाकर दंपति को हिरासत में लिया. इससे पहले सह-निर्माता महबूब अंसारी और वेंडर संदीप विश्वनाथ/त्रिभुवन को 18 नवंबर को मुंबई से गिरफ्तार कर उदयपुर कोर्ट में पेश किया गया था. जांच टीम के अनुसार, नकली वेंडर बिल, फर्जी दस्तावेज और वाउचर के जरिए पैसे निकालने की बात प्राथमिक जांच में सामने आई है.

आज की पेशी- क्या-क्या अहम होगा?

पुलिस आज अदालत में कस्टडी बढ़ाने की मांग कर सकती है, ताकि बैंक लेनदेन, कॉन्ट्रैक्ट्स और पेमेंट ट्रेल की पूछताछ आगे बढ़ सके. जांच अधिकारी डीएसपी छगन पुरोहित ने कहा था कि दंपति को आज सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, लुकआउट नोटिस और दूसरी बार जारी नोटिसों के बाद यह कार्रवाई तेज हुई. आरोपियों को 8 दिसंबर तक उपस्थित होने को कहा गया था.

डिफेंस की दलीलें- एफआईआर “मिसलीडिंग” है

विक्रम भट्ट के वकीलों ने कोर्ट में कहा कि गिरफ्तारी में प्रक्रियात्मक खामियां हैं. दस्तावेजों पर बिना तारीख/समय के हस्ताक्षर कराने और धमकी देने का आरोप भी लगाया गया. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनकर दंपति को 9 दिसंबर तक ट्रांजिट रिमांड दिया था. विक्रम भट्ट ने पहले मीडिया में कहा था कि एफआईआर “मिसलीडिंग” है और कुछ दस्तावेज फर्जी हो सकते हैं. वे जांच में सहयोग करने की बात भी कह चुके हैं. 

टाइमलाइन: कैसे आगे बढ़ा मामला

25 अप्रैल 2024: मुंबई के वृंदावन स्टूडियो में पहली मुलाकात; बायोपिक पर चर्चा.
मई–जून 2024: शुरुआती टर्म शीट/एग्रीमेंट और बाद में सौदे का आकार बढ़ाकर चार फिल्मों (₹40–47 करोड़) तक.
मई–जुलाई 2024: आरटीजीएस से शुरुआती ट्रांजैक्शन, फिर और पेमेंट्स, Indira Entertainment LLP का गठन.
नवंबर 2025: भूपालपुरा थाने में एफआईआर, दो सहयोगी गिरफ्तार.
7–8 दिसंबर 2025: दंपति की मुंबई से गिरफ्तारी, 9 दिसंबर तक ट्रांजिट रिमांड, आज उदयपुर में पेशी.

ये भी पढ़ें:- जल जीवन मिशन में गड़बड़ी पर CM भजनलाल शर्मा की बड़ी कार्रवाई, 6 अफसरों पर सख्त जांच का आदेश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close