विज्ञापन

Rajasthan: उदयपुर में नए साल के पहले माह की धमाकेदार शुरुआत, अब तक जनवरी में इतने पर्यटक नहीं आए

Udaipur Tourism: दिसंबर को उदयपुर का सबसे बड़ा पर्यटन सीजन महीना कहा जाता है. लेकिन जनवरी में दिसंबर से ज्यादा पर्यटक उदयपुर पहुंचे हैं.

Rajasthan: उदयपुर में नए साल के पहले माह की धमाकेदार शुरुआत, अब तक जनवरी में इतने पर्यटक नहीं आए
उदयपुर में आए रिकॉर्ड पर्यटक.

Rajasthan News: 'झीलों की नगरी' उदयपुर दुनियाभर में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मशहूर है. यहां की खूबसूरती और ऐतिहासिक धरोहर को देखने के लिए देश और विदेश से लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. लेकिन इस बार नए साल की शुरुआत के महीने में रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक पहुंचे हैं. अब तक जनवरी माह में सबसे ज्यादा पर्यटक इसी साल में आए हैं. इस कारण शहर में अत्यधिक वाहन आने से जाम की स्थिति भी बन गई थी. अब पर्यटन विभाग नए-नए पर्यटन स्थल विस्थापित कर पर्यटकों को आकर्षित करने में जुटा हुआ है. 

2 लाख पार हुए पर्यटक

उदयपुर में पहले ही माह में पर्यटकों की संख्या 2 लाख पर हो चुकी है. यहां पिछले माह से 8 हजार से भी ज्यादा पर्यटक आए हैं. जनवरी में 2 लाख 16 हजार पर्यटक उदयपुर में पहुंचे हैं, जिसमें देशी पर्यटक 1 लाख 95 हजार और विदेशी पर्यटक 21 हजार से भी ज्यादा हैं. हालांकि दिसंबर माह, जो कि उदयपुर का सबसे बड़ा पर्यटन सीजन का माह कहलाता है. उससे जनवरी में कम पर्यटक पहुंचे हैं. दिसंबर में उदयपुर में 1 लाख 98 हजार पर्यटक उदयपुर पहुंचे थे. 

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय इवेंट

उदयपुर में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के पीछे सबसे बड़ा कारण है राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय इवेंट होना. उदयपुर में लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय इवेंट हो रहे हैं. इसके साथ ही कई फिल्मी सितारों की शादियां भी यहां हो चुकी हैं. ऐसे में उदयपुर की गुडविल पर्यटन के क्षेत्र में लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले माह ही महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की राष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस उदयपुर में हुई थी. वहीं अभी वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल इवेंट चल रहा है. ऐसे ही कई प्रकार के इवेंट लगातार उदयपुर में होने के कारण पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें:- कोटा में NEET की तैयारी कर रहे कोचिंग स्टूडेंट ने किया सुसाइड, मौके पर पहुंची दादाबाड़ी थाना पुलिस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close