विज्ञापन

SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा की गिरफ्तारी में देरी क्यों हुई? टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने बताया कारण

NDTV राजस्थान से खास बातचीत में IAS सौम्या ने कहा, 'नरेश मीणा और उनके समर्थकों के खिलाफ चार्ज फ्रेम किए जा चुके हैं. टोंक एसपी खुद डिस्ट्रिक्ट जज के साथ बातचीत कर रहे हैं. आज टाइम और जगह डिसाइड करके नरेश मीणा और उसके समर्थकों को जज के सामने पेश किया जाएगा.

SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा की गिरफ्तारी में देरी क्यों हुई? टोंक कलेक्टर सौम्या झा ने बताया कारण
टोंक डीएम सौम्या झा, एसपी विकास सांगवान और नरेश मीणा की तस्वीर.

Rajasthan News: एसडीएम अमित चौधरी (SDM Amit Chaudhary) को थप्पड़ मारने के तुरंत बाद नरेश मीणा (Naresh Meena) को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया? वो क्या वजह थी जिसके कारण नरेश मीणा की गिरफ्तार में देरी हुई? ये वो सवाल हैं जो इस वक्त हर किसी के जहन में घूम रहे हैं. शुक्रवार दोपहर टोंक कलेक्टर सौम्या झा (IAS Saumya Jha) ने मीडिया से बातचीत में इन सभी सवालों के जवाब दिए हैं.

टोंक कलेक्टर ने बताए दो कारण

टोंक डीएम ने बताया, 'जब SDM को थप्पड़ मारा गया उस वक्त पोल प्रक्रिया जारी थी और नरेश मीणा निर्दलीय उम्मीदवार थे. मतदान पूरा होने तक किसी भी कैंडिडेट को अरेस्ट करने से पुलिस-प्रशासन बचता है, क्योंकि उस दिन प्रचार-प्रसार करने का उनका पूरा हक होता है. हम नरेश मीणा से उनका वो हक नहीं छिनना चाहते थे. हमें यह भी जानकारी मिली थी कि नरेश मीणा के साथ जो समर्थक बैठे हैं, उनमें से ज्यादातर बाहर के हैं. एक तरह से यह ट्रैप था. उनकी प्लानिंग थी कि प्रशासन की तरफ से कोई रिएक्शन मिले, और फिर वे बूथ पर हमला करें. लेकिन हमने संयम रखकर उस ट्रैप में खुद को गिरने नहीं दिया. हमने फैसला किया कि मतदान पूरा होने तक सब कुछ ऐसे ही चलने देंगे और जैसे ही पोलिंग पार्टी वहां से रवाना हो जाएगी, तब हम थप्पड़ कांड पर आगे की कार्रवाई करेंगे.'

'टोंक जिले में अब सब काबू में है'

NDTV राजस्थान से खास बातचीत में IAS सौम्या ने कहा, 'नरेश मीणा और उनके समर्थकों के खिलाफ चार्ज फ्रेम किए जा चुके हैं. टोंक एसपी खुद डिस्ट्रिक्ट जज के साथ बातचीत कर रहे हैं. जैसे संभव हो सके एक टाइम और वेन्यू डिसाइड किया जाएगा और फिर उसके अनुसार नरेश मीणा की पेशी होगी. सुरक्षा के मद्देनजर जिले में पर्याप्त पुलिस फोर्स है. हमने अलग-अलग जिलों से भी एडिशनल फोर्स और स्पेशल फोर्स बुलाई है. हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि नरेश मीणा की पेशी के दौरान कोई बवाल न हो और सब शांति पूर्वक हो जाए. टोंक की जनता से मेरी अपील है कि जिस तरह आप शांति और सौहार्द से हमेशा रहते हैं, वही माहौल आगे भी बरकरार रखिए. मेरा आप पर भरोसा है और आपका मेरे पर. बाहर के कुछ लोगों ने यहां की शांति बिगाड़ने की कोशिश की है. लेकिन अब स्थिति काबू में है.'

टोंक एसपी ने क्या कहा?

वहीं, टोंक के एसपी विकास सांगवान ने NDTV राजस्थान से खात बातचीत में बताया कि, 'नरेश मीणा और उनके 52 समर्थकों को आज कोर्ट में पेश कयिा जाएगा. हमने पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी कराई थी. समर्थकों की भीड़ में कौन-कौन शामिल थे? वे कहां-कहां से आए थे? इन सब बातों का भी पता लगाया जा रहा है. आगे भी गिरफ्तारियां होनी हैं.

ये भी पढ़ें:- नरेश मीणा के समर्थकों की जयपुर-कोटा हाईवे जाम करने की तैयारी; पुलिस, STF, RAC भी मुस्तैद

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close